रुद्रपुर: डॉल्फिन श्रमिकों ने निकाला मौन जुलूस, पिछले 29 दिन से गांधी पार्क में अनशन में डटे हैं श्रमिक
रुद्रपुर, अमृत विचार। डॉल्फिन कंपनी सिडकुल पंतनगर में बुनियादी श्रम कानूनों को लागू कराने की मांग को लेकर श्रमिकों का 31 दिनों से आमरण अनशन जारी है। मांगों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज श्रमिकों ने गांधी पार्क रुद्रपुर से कलेक्ट्रेट तक मौन जुलूस निकाला। बाद में कलेक्ट्रेट प्रभारी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
बुधवार को राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में श्रमिकों ने कहा कि कंपनी में कार्यरत चार स्थाई महिला मजदूर पिछले 31 दिनों से न्यायसंगत और सामान्य कानूनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठकर न्याय की गुहार लगा रहीं हैं। न्यूनतम वेतन और बोनस देने, स्थाई मजदूरों को ठेके के तहत अस्थाई नौकरी में नियोजित करने समेत कई मांग कर रही हैं। बावजूद उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
श्रमिकों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सतपाल सिंह ठुकराल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष किरन पांडे विश्वास, कैलाश, सुरेंद्र, वीरेंद्र कुमार, पान मुहम्मद, दिनेश चंद्र, सुनीता, रामलली, रामबेटी, पिंकी, रचना, सुनीता, बिमला, रजनी,सोनू, बब्लू, सोमपाल, राजू लाल, सुरेश, सुनील सहित बड़ी संख्या में अन्य मजदूर शामिल थे।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: 22 नवंबर से मैदानी इलाकों में छाएगा कोहरा, ऊधमसिंह नगर जिले के लिए Yellow Alert