पति के हाथों से सिंदूर लगवाने से होते हैं कई फायदे, जाने क्या कहते हैं शास्त्र
लखनऊ, अमृत विचारः आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि सिंदूर अपने पति के हाथों से ही लगाना चाहिए, यह शुभ होता है। ऐसे में मन में कई सवाल तो उठते ही होंगे की ऐसा क्यों हैं। शास्त्रों में शादी के बाद महिलाओं के लिए सिंदूर को अति अनिवार्य बताया गया है, ये ना सिर्फ पति की लंबी आयु से जुड़ा माना गया है, बल्कि पति-पत्नी के बीच प्यार को बढ़ाने वाला एक सुचक भी बताया गया है। शास्त्रों के अनुसार जब भी महिलाएं सिंदूर लगाए, तो मां पार्वती का जरूर ध्यान करें क्योंकि मां पार्वती अखंड सौभाग्यवती का वरदान देती है।
आमतौर पर आपने देखा होगा पति अपनी पत्नियों की सिर्फ शादी वाले दिन ही मांग भरते हैं, उसके बाद महिलाएं अपने हाथ से सिंदूर लगाती हैं, लेकिन बीच-बीच या किसी खास दिन जैसे करवा चौथ, वट सावित्री व्रत, में महिलाओंन को अपने पति के हाथ से सिंदूर लगवाना चाहिए। इससे दोनों के बीच प्यार बढ़ता है।
गीले बालों में न लगाएं सिंदूर
अक्सर महिलाएं बाल धोने के तुरंत बाद सिंदूर लगा लेती है, लेकिन इसे शास्त्रों के अनुसार अनुचित बताया गया है। ऐसा करने से सिंदूर फैल सकता है। इससे नकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं और पति को धन हानि जैसी समस्याएं झेलनी पड़ सकती है।
अगर पति द्वारा मांग में सिंदूर भरते वक्त, वो नाक या फिर माथे पर गिर जाता है, तो इसे शुभ माना जाता है। इसका मतलब यह है कि पति-पत्नी के बीच रिश्तों बड़ा ही प्रेम है और दोनो के बीच बेहतरी आएगी। इसके अलावा आपने लोगों को यह भी कहते हुए सुना होगा की सिंदूर को हमेशा दाहिने हाथ से ही लगाना चाहिए। ऐसा इस लिए कहा जाता है क्योंकि बाएं हाथ से सिंदूर लगाने को अशुभ माना जाता है और ऐसा करने से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है।
यह भी पढ़ेः Indian Railway: 25 दिनों तक लगेगा ब्लॉक, एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित