Kundarki By-election 2024 : सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने किया चुनाव का बहिष्कार, कहा- स्पेशल लाल पर्ची से डलवाया जा रहा वोट

Kundarki By-election 2024 : सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने किया चुनाव का बहिष्कार, कहा- स्पेशल लाल पर्ची से डलवाया जा रहा वोट

सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान।

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी रिजवान ने दोपहर बाद चुनाव का बहिष्कार कर दिया। हाजी रिज़वान की तरफ से जारी पत्र में स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं और मतगणना के बहिष्कार की बात कही गई है। कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान का आरोप है कि बाहरी गुंडे और पुलिस मिलकर वोट डाल डाल रहे हैं। स्पेशल लाल पर्ची से वोट डलवाया जा रहा है। कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव में 3 बजे तक 49.7 प्रतिशत मतदान हुआ। 384673 में से 191182 मतदाताओं ने वोट डाले।

सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान।

सपा कैंडिडेट के इस पत्र के बाद डीएम अनुज सिंह और एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल का बयान आया है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने भी वोट नहीं डाला है। वो मतदान करें। जिन बूथों पर शिकायतें मिली थीं। वहां कार्रवाई की गई है। तीन पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान चल रहा है। हम ये सुनिश्चित करा रहे हैं कि कोई भी मतदाता वोट डालने से वंचित न रहने पाए। इससे पहले भी डीएम मतदाताओं को परेशान करने संबंधी आरोपों को खारिज कर चुके हैं।

चुनाव बीच में ही छोड़कर अपने घर बैठ सपा प्रत्याशी 
कुंदरकी सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान दोपहर 3:00 बजे चुनाव बीच में ही छोड़कर अपने घर बैठ गए हैं। हाजी रिजवान कहना है कि वह अपने डोमघर स्थित घर पर आ गए हैं, क्योंकि प्रशासन उनके वोटर को वोट नहीं डालने दे रहा है। हाजी रिजवान ने कहा कि वह बूथों पर जाकर आखिर क्या करें? जब उनके लोगों को वोट ही नहीं डालने दिए जा रहे। 

ये भी पढे़ं : Live UP By-election 2024: यूपी की 9 सीटों पर मतदान जारी, बोलीं डिंपल यादव- शासन-प्रशासन भाजपा के एजेंट की तरह कर रहा काम