रुद्रपुर: 5 ₹ के इनामी बदमाश ने कोर्ट में किया सरेंडर

रुद्रपुर: 5 ₹ के इनामी बदमाश ने कोर्ट में किया सरेंडर

रुद्रपुर, अमृत विचार। जाफरपुर गोलीबारी के मुख्य आरोपी व पांच रुपये के ईनामी फरार बदमाश ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। इसके बाद पुलिस फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में जुट गई है। साथ ही पुलिस ने गोली कांड के आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

बताते चलें कि दिनेशपुर निवासी मनमोहन सिंह के जीजा ईसरपुर नानकपुरी टांडा बहेड़ी निवासी रखवीर सिंह का सात लाख कमीशन को लेकर विवाद चल रहा था। यह विवाद 12 अक्टूबर की देर रात्रि को भयानक गोलीकांड में तब्दील हो गया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों ओर से अंधाधुंध गोलीबारी हुई। जब पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया तो मौके से 40 से अधिक 315 बोर, 12 बोर व अवैध असलहों के खोखे बरामद हुए।

पुलिस का मानना था कि दोनों पक्षों में 50 से अधिक राउंड फायरिंग हुई थी। मामले में पुलिस ने मनमोहन सिंह सहित दोनों पक्ष के 13 लोगों को नामजद किया था। चार आरोपी करण सिंह, सतेंद्र सिंह, बलराम विश्वास, पुष्पराज सिंह उर्फ प्रिंस पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे, लेकिन आठ आरोपी हरेंद्र सिंह विर्क, जसवीर सिंह, हरमन सिंह, गोपी, मनमोहन, कांवल सिंह, बलजीत उर्फ बल्ली और साहब उर्फ साबी के खिलाफ पुलिस ने एनबीडब्ल्यू ने लिया था।

वहीं जसवीर सिंह उर्फ जस्सी, मनमोहन सिंह और साहब सिंह उर्फ साबी पर पांच-पांच रुपये का ईनाम घोषित करते हुए आरोपियों के घर पर 82 की कार्रवाई का नोटिस भी चस्पा दिया। पुलिस की धरपकड़ व कसता शिकंजा देख मुख्य आरोपी मनमोहन सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर लिया है। अब पुलिस फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। थाना अध्यक्ष दिनेशपुर नंदन सिंह रावत ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस टीम लगी हुई है। उनकी कुर्की की कार्रवाई के लिए एक-दो दिन में न्यायालय में आवेदन किया जाएगा।

ध्यान दें - पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एक अनूठी रणनीति अपनाई है। अब तक फरार बदमाशों पर ढाई हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक का इनाम रखा जाता था, जो उनके लिए गर्व का कारण बनता था। अक्सर देखा जाता था कि इनाम की घोषणा के बाद अपराधी खुद को बड़ा अपराधी मान कर लोगों को धमकाने का काम करते थे। लेकिन, अब एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस पर नकेल कसते हुए फायरिंग की घटना में वांछित चल रहे बदमाशों पर महज 5 रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस निर्णय के बारे में बताते हुए कहा कि पहले बदमाश इनाम की बड़ी राशि पर गर्व महसूस करते थे और इसे अपनी शान मानते थे। अब उन्होंने इनाम की राशि घटाकर केवल 5 रुपये कर दी है ताकि समाज को यह संदेश दिया जा सके कि ये बदमाश अपराधी हैं और इनकी कोई कद्र नहीं। उनका कहना था कि इस तरह की राशि रखने से बदमाशों की हैसियत उजागर होगी और समाज को यह महसूस होगा कि ये लोग बस तुच्छ अपराधी हैं।  

एसएसपी मिश्रा का मानना है कि इस कदम से अपराधियों की मानसिकता में बदलाव आएगा और लोग अपराधियों के प्रति घृणा महसूस करेंगे। उनका उद्देश्य यह है कि इनाम की राशि में कमी से इन बदमाशों का कद घटे और उनका समाज में कोई स्थान न हो।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: शराब पीने वाले के साथ हुआ हादसा तो कैंटीन संचालक पर होगा मुकदमा