Jalaun: सिर कुचलकर युवक की हत्या; राजकीय इंटर कॉलेज के खेल के मैदान में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

Jalaun: सिर कुचलकर युवक की हत्या; राजकीय इंटर कॉलेज के खेल के मैदान में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

जालौन, उरई, अमृत विचार। माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बंगरा में राजकीय इण्‍टर कॉलेज के खेल मैदान में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने उसकी हत्या करने की आशंका जताई है।

माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गडेरना के पुरा रूदावली निवासी रानू तिवारी उर्फ गौरव 28 वर्ष पुत्र रामदत्‍त तिवारी सोमवार की शाम किसी काम से अपनी बाइक से बंगरा आया हुआ था। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। मोबाइल पर फोन करते रहे लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ, तो थक हार कर वह सुबह का इंतजार करने लगे। 

उधर बंगरा के राजकीय इण्‍टर कॉलेज के खेल मैदान में रानू तिवारी उर्फ गौरव का सिर कुचला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जिसकी जानकारी मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने पुलिस को दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसकी पहचान होने के बाद सूचना उसके घरवालों को दी। 

जैसे ही युवक की हत्‍या की सूचना परिजनों को मिली, तो उनमें कोहराम मच गया और रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। बताया कि मृतक युवक तीन भाईयों में सबसे छोटा था और उसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी। परिवार में माता पिता के अलावा बडे भाई गोपाल तिवारी व शिवजी तिवारी हैं। 

आशंका जताई जा रही है क‍ि शायद किसी जानने वाले के साथ वह जीआईसी मैदान में देर शाम शराब पार्टी में था और इसी दौरान झगड़ा हो गया। जिसमें उसका ईट से सर कूचकर उसकी हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं बल्कि बचाव की कोशिश में मृतक के कपड़े भी फट गये। जो कुछ दूरी पर पड़े मिले जबकि उसकी गले में पड़ी सोने की चैन व अंगूठी भी मौके पर पड़ी थी। जबकि कुछ दूरी पर मृतक की बाइक भी खड़ी मिली है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: धमनी में कितना थक्का व कैल्शियम, चलेगा पता, कॉर्डियोलॉजी अस्पताल में शुरू हुई ऑप्टिकल कोहरेंस टोमोग्राफी