उपचुनाव तय करेंगे यूपी का भविष्य... अखिलेश यादव ने की मतदाताओं से एकजुट होकर मतदान करने की अपील

उपचुनाव तय करेंगे यूपी का भविष्य... अखिलेश यादव ने की मतदाताओं से एकजुट होकर मतदान करने की अपील

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज़ादी के बाद के सबसे कठिन उपचुनावों का गवाह बनने जा रहा है। यह उपचुनाव उत्तर प्रदेश के भविष्य का रुख तय करेंगे। अखिलेश यादव ने मतदाताओं के नाम अपील जारी कर कहा कि इन उपचुनावों में लोकसभा 2024 के चुनावों की तरह भाजपा की नकारात्मक राजनीति को फिर से धूल चटाने और संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण व सामाजिक न्याय के संघर्ष को बचाने के लिए पूरा पीडीए समाज सभी नौ सीटों पर एकजुट है।

उन्होंने कहा कि भाजपाई महँगाई, बेरोजगारी-बेकारी, भ्रष्टाचार और नफ़रत की राजनीति से मुक्ति के लिए पीडीए फिर से लामबंद है क्योंकि अब उसके सामने एक स्पष्ट लक्ष्य है और वह है भविष्य में ‘अपनी सरकार बनाना’ मतलब पीडीए सरकार बनाना’। अब तक पीडीए ने औरों की सरकार बनाई है, अब पीडीए भविष्य में अपनी सरकार बनाएगा, जिससे अपने हक़ और अधिकार को पाया जा सके।

उत्तर प्रदेष का हर युवक-युवती, हर किसान-मजदूर, हर दुकानदार-कारोबारी, हर कलाकार-खिलाड़ी, हर ग़रीब, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, आदिवासी व आधी आबादी के प्रतिनिधि के रूप में हर लड़की, हर नारी और ‘अगड़ों में पिछड़े’, हर शोषित व वंचित समाज के लोग मतलब पूरा पीडीए समाज अब हर गाँव-गली में अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए कह रहा है, पीडीए का परचम पूरे देश में लहराएँगे, अपनी सरकार बनाएँगे। अखिलेश यादव ने अपील किया कि मतदाता सौ प्रतिशत मतदान करें और सौ प्रतिशत सावधान रहे।

यह भी पढ़ें:-यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 24 फरवरी से 12 मार्च तक होगी बोर्ड परीक्षा

ताजा समाचार

कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में भाजपा ने हर बूथ पर बनाए औसतन 175 प्राथमिक सदस्य, सदस्यता अभियान में प्रदेश में पाया प्रथम स्थान, हुई सराहना
शाहजहांपुर : ...तो क्या हत्या कर गन्ने के खेत में फेंका गया था छात्रा काजल का शव, डीएनए रिपोर्ट आने के बाद गहराया शक
बदायूं : निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत
बदायूं : चंदौसी के युवक को बंधक बनाने वाले चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
पीलीभीत: चलती ट्रेन से गिरा मासूम तो बेटी को गोद में लेकर मां ने भी लगाई छलांग, तीनों घायल
संभल हिंसा में शामिल उपद्रवियों की तस्वीरें जारी, एक्शन मोड में सरकार