आग लगने पर दौड़े स्वास्थ्य कर्मी! अग्नि शमन सुरक्षा पर मेडिकल कॉलेज में मॉकड्रिल आयोजित
बहराइच, अमृत विचार। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में सोमवार को मॉकड्रिल का आयोजन हुआ। दमकल कर्मियों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों ने आग से बचाव के टिप्स सीखे। झांसी मेडिकल कॉलेज के एनसीयू वार्ड में आग लगने से 11 बच्चों की मौत हो चुकी है। इसको देखते हुए मेडिकल कॉलेज में आग से बचाव के लिए सोमवार को मॉकड्रिल हुआ।
प्रातः 11 बजे महाराजा सुहेलदेव चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय में प्रधानाचार्य डॉ. संजय खत्री की अध्यक्षता में अग्नि शमन सुरक्षा पर मॉकड्रिल आयोजित हुई। जिसमें आग लगने पर कैसे समय से आग पर काबू पाया जाए और आग लगने पर क्या किया जाए। इसके बारे में सभी ने जाना। कार्यक्रम का उद्देश्य संस्थान के संकाय सदस्यों, कर्मचारियों एवं अन्य स्टाफ को अग्नि से बचाव एवं अग्निशमन की प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक करना था।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी की टीम ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को आग बुझाने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी। टीम ने एबीसी (ABC) एवं CO2 अग्निशमन सिलेंडर के उपयोग का व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया। इसके साथ ही, आग लगने की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों एवं बचाव के उपायों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
प्रधानाचार्य डॉ. संजय खत्री ने कहा, "इस प्रकार के अभ्यासों का मुख्य उद्देश्य किसी आपातकालीन स्थिति के दौरान स्टाफ एवं फैकल्टी को तैयार करना है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे संस्थान का हर सदस्य अग्नि सुरक्षा उपायों से पूरी तरह से परिचित हो और इसे प्रभावी रूप से लागू कर सके।
मीडिया प्रभारी डॉ. अरविंद शुक्ला ने बताया कि इस मॉकड्रिल के माध्यम से संस्थान में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई है। यह न केवल सुरक्षा मानकों को बेहतर बनाएगा, बल्कि आपात स्थिति में कर्मचारियों की त्वरित प्रतिक्रिया को भी सुनिश्चित करेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों का विशेष योगदान सराहनीय रहा।
इस प्रकार की गतिविधियां भविष्य में भी आयोजित की जाएंगी ताकि संस्थान में सुरक्षा और जागरूकता को प्राथमिकता दी जा सके। मॉकड्रिल में प्रधानाचार्य डॉ. संजय खत्री, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमएम त्रिपाठी, नर्सिंग कॉलेज के फैकल्टी सदस्य और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- बहराइच: कैसरगंज में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर तो मचा हड़कंप, तोड़ी गई कई दुकानें, स्थानीय लोगों ने की सराहना