बदायूं : हड़ताल पर रहे अधिवक्ता, नहीं किया न्यायिक कार्य
29 अक्टूबर को गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर पुलिस ने किया था लाठीचार्ज
बदायूं, अमृत विचार। जिला गाजियाबाद मे 29 अक्टूबर को अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर अधिवक्ताओं का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। लगाातर हड़ताल कर रहे हैं। जिसके न्यायिक कार्य नहीं हो पा रहे हैं। सोमवार को भी अधिवक्ता हड़ताल पर रहे और कोई भी न्यायिक कार्य नहीं किया। वादकारी तारीख लेकर लौट गए।
गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज हुआ था। जिसके बाद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। जिला सिविल बार एसोसिएशन ने चार नवंबर से हड़ताल शुरू की। उन्होंने पहले दिन से ही घटना को लेकर न्यायिक कार्यों से विरत रहने का प्रस्ताव रखा था कि जब तक जिला गाजियाबाद के बार एसोसिएशन द्वारा काई निर्णय नहीं लिया जाता है तब तक हड़ताल पर ही रहेंगे। किसी न्यायालय में कार्य नहीं करेंगे। न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। जिला बार एसोसिएशन ने पिछले सोमवार को प्रस्ताव पारित करके न्यायिक कार्यों से विरत रहने का निर्णय किया था। जिला सिविल बार एसोसिएशन के सचिव अरविंद पाराशरी ने कहा कि यह अधिवक्ताओं स्वाभिमान की लड़ाई है। सभी अधिवक्ता गाजियाबाद बार एसोसिएशन के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जब तक करते रहेंगे जब तक लाठीचार्ज कराने वालों पर कार्रवाई नहीं हो जाती।
ये भी पढ़ें - बदायूं के किसानों का पतंजलि से अनुबंध, मुहैया करा रहे लेमनग्रास