Kanpur: सीसामऊ विधानसभा का जो वोटर नहीं वह सीमा के भीतर नहीं रहेगा, मतदान केंद्र से 200 मीटर के भीतर नहीं लगेगा बस्ता

पुलिस अधिकारी विधानसभा क्षेत्र में करेंगे सघन निरीक्षण

Kanpur: सीसामऊ विधानसभा का जो वोटर नहीं वह सीमा के भीतर नहीं रहेगा, मतदान केंद्र से 200 मीटर के भीतर नहीं लगेगा बस्ता

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव 20 नवंबर को होना प्रस्तावित है। ऐसे में चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन तैयारियां पूरी कर चुका है। धारा 163 लागू लागू है, जो 28 नवंबर को जारी रहेगी। इसको लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने निर्देश जारी किए हैं, कि कोई भी राजनैतिक दल प्रत्याशी मतदान केंद्र से 200 मीटर के भीतर मतदान बूथ (बस्ता) नहीं खोलेगा। 

मतदाताओं को सवारी से नहीं ढोएगा। जारी निर्देश में कहा गया है कि जो व्यक्ति सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र का वोटर नहीं है। वह 17 नवंबर की रात 10 बजे से 20 नवंबर 2024 को मतदान समाप्त होने तक सीसामऊ क्षेत्र की सीमा के भीतर नहीं रहेगा। 18 नवंबर शाम पांच बजे से चुनाव समाप्ति तक सार्वजनिक सभाएं नहीं करेगा। पोलिंग बूथ के 100 मीटर के दायरे में कोई भी चुनाव प्रचार की सामग्री नहीं लगाई जाएगी। 

मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेगा। नारा लगाना, लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार व भाषण प्रतिबंधित रहेगा। आज 18 नवंबर शाम 5 बजे से प्रचार समाप्त हो जाएगा। पुलिस अधिकारियों द्वारा सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में सघन निरीक्षण किया जाएगा। अगर कोई मिलता है, तो कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी जारी किए गए निर्देश : 

- विधानसभा क्षेत्र में जलसे व जुलूस व रैली या यात्रा के रूप में कोई भी प्रत्याशी भीड़ एकत्रित नहीं करेगा। अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलेगा।
-कोई भी व्यक्ति व राजनैतिक दल व प्रत्याशी धार्मिक स्थलों, मस्जिदों, गिरजाघरों, मंदिरों व पूजा के अन्य स्थानों को निर्वाचन प्रचार का उपयोग नहीं करेगा।
-20 नवंबर को मतदान होने के कारण कोई भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, उद्योग, फैक्ट्री के अधिकारी व कर्मी को मतदान करने से नहीं रोकेगा।
-19 नवंबर की शाम 5 बजे से 21 नवंबर तक कोई भी कम्यूनिटी हॉल शादी के अलावा किसी अन्य कार्यक्रम के लिए हॉल नहीं देगा। अन्य कार्यक्रमों पर प्रतिबंध होगा।
-कोई भी व्यक्ति व प्रत्याशी आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू रहने के दौरान पैसा, साड़ी, कपड़ा, खाद्य पदार्थ, पेय पदार्थ एवं शराब आदि का वितरण नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: एचबीटीयू में बढ़ेगी सुरक्षा, लगेंगे सौ से अधिक कैमरे, परिसर में सीसीटीवी के लिए चुने गए स्पॉट, टेंडर प्रक्रिया शुरू


ताजा समाचार

रायबरेली: बरातियों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडो और बेल्ट से पीटा, जानें पूरा मामला
अमरोहा : भैंसे पर बैठकर रील बनते हुए वीडियो वायरल, पुलिस ने शांति भंग में किया चालान
पीलीभीत: बाग में पेड़ पर फंदे से लटका मिला बुजुर्ग का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
Baby Care: बच्चों को तेज दिमाग और मजबूत शरीर देने के लिए मां को करना होगा यह काम, डॉक्टर देंगे ट्रेनिंग
पीलीभीत: डकैती पीड़ित बोला- बच्चों के सर्टिफिकेट और लूटे गए नकदी जेवर नहीं हुए बरामद, साजिशकर्ता पर भी नहीं हुई कार्रवाई
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 24 फरवरी से 12 मार्च तक होगी बोर्ड परीक्षा