मुरादाबाद : जनसभा की नहीं मिली इजाजत, पुलिस से भिड़े सांसद चंद्रशेखर आजाद... गाड़ी के ऊपर खड़े होकर कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

मुरादाबाद : जनसभा की नहीं मिली इजाजत, पुलिस से भिड़े सांसद चंद्रशेखर आजाद... गाड़ी के ऊपर खड़े होकर कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

मुरादाबाद। चुनावी जनसभा करने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद को कार्यक्रम की इजाजत नहीं मिली। चंद्रशेखर आजाद जनसभा स्थल पर पहुंच कर गाड़ी के ऊपर खड़े होकर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने लगे तो मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने यहां 10 से ज्यादा गाड़ियां जमा होने पर आपत्ति जताई तो चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस वालों को भीड़ से रास्ता दिलाते हुए अपने सामने बुलवा लिया। उन्होंने पूछा कि यह किस नियम से यहां गाड़ियां नहीं रुकने दे रहे है।

थाना मूंढापांडे के इंस्पेक्टर ने कहा कि यहां से आप कुंदरकी जाएंगे तो सिर्फ दस गाड़ियां आपके साथ जा सकती हैं। बाकी गाड़ियां यहां न रुकें। इस पर चंद्र शेखर ने कहा हम सब ले जा रहे हैं तो भीड़ ने शोर मचा दिया। इसके बाद चंद्रशेखर ने कहा कि बाकी गाड़ियां एक-एक करके यहां से कुंदरकी चले जाओ हम सबसे बाद में आएंगे।

चंद्रशेखर आजाद ने नाराज होते हुए पुलिस से कहा कि आपने कोई व्यवस्था नहीं कर रखी है। हमें कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जा रही है यह तानाशाही है। हमें इन से संघर्ष करना पड़ेगा।  चंद्रशेखर आजाद ने इंस्पेक्टर से कहा कि आपके पास कोई नोटिस है तो मुझे दीजिए। आप हमें कार्यक्रम की परमिशन भी नहीं दे रहे हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी, पुलिस की गुंडागर्दी नहीं चलेगी नहीं चलेगी।

चंद्रशेखर आजाद पुलिस पर भड़क पड़े और कहा कि यह बड़े-बड़े ट्रक तो तुमसे रुकते नहीं हैं। हमारी कारों को रुकवा रहे हो सरकार डर गई है। बात बढ़ती देख भीड़ में से आज़ाद समाज पार्टी के एक नेता आए और पुलिस इंस्पेक्टर के कान में कुछ कहा जिसके बाद पुलिस वहां से चली गयी और चंद्रशेखर आजाद ने अपने कार्यकर्ताओं को वहां से गाड़ियां ले जाने के लिए कहा और उनके कार्यकर्ता एक-एक कर अपनी गाड़ियां लेकर वहां से चले गए। सबसे बाद में चंद्रशेखर आजाद अपनी गाड़ी लेकर यहां से रवाना हो गए। इसके बाद चंद्रशेखर आजाद ने कुंदरकी में एक छोटा सा रोड शो किया और उसके बाद वह रामपुर के लिए निकल गए।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : कुंदरकी में हो पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में मतदान, सपा सांसद ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र