Balrampur News :जिला पंचायत सदस्य महिला की हत्या करने के बाद घर में की थी लूटपाट

Balrampur News :जिला पंचायत सदस्य महिला की हत्या करने के बाद घर में की थी लूटपाट

बलरामपुर अमृत विचार। बीते 11/12 नवंबर की रात चोरी के दौरान महिला की हत्या की सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर जनपद सीतापुर निवासी बच्छराज चौहान के पैर में गोली लगी है। सीतापुर जिले के रहने वाले शातिर अपराधियों का यह गिरोह पिछले कई दिनों से तराई क्षेत्र के कई जिलों में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

एसपी विकास कुमार ने बताया कि सीतापुर जनपद के ये कुख्यात अपराधी 11/12 नवंबर की रात चोरी के उद्देश्य से सुदर्शनजोत गांव के दशरथ सिंह के घर में घुसे थे। चोरी के दौरान दशरथ सिंह की पत्नी सरोज सिंह की बदमाशों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी और वहां मौजूद जेवरात, गहने, नगदी व अन्य सामान लूट ले गए थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन अपराधियों की सरगर्मी से तलाश शुरू की थी। तमाम साक्ष्यों को इकट्ठा करने के बाद पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू किया और गत 17 नवंबर की देर शाम जारवा थाना क्षेत्र के बालापुर जंगल के निकट बैगन आर गाड़ी से भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस की फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर बच्छराज के पैर में गोली लगी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  दूसरे बदमाश राजकुमार निवासी जनपद सीतापुर  को भी पुलिस ने आसाम चौराहा बहराइच से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने इन दोनों बदमाशों के पास से वैगन-आर गाड़ी और घटना में चोरी गई कुछ नगदी बरामद किए हैं। जेवरात की बरामद की पुलिस नहीं कर पाई है।

गिरफ्तार अभियुक्त बच्छराज चौहान के खिलाफ लखीमपुर खीरी, बहराइच सीतापुर, सिद्धार्थनगर सहित आसपास के विभिन्न जिलों में गैंगस्टर एक्ट, चोरी, एनडीपीएस एक्ट समेत कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि दूसरे अभियुक्त राजकुमार के खिलाफ गंभीर अपराधिक मामलों के 20 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्त की सरगर्मी से तलाश कर रही है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।ललिया थाना क्षेत्र की शिवपुरा बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान में हुई चोरी का भी खुलासा कर दिया।

एसपी विकास कुमार ने बताया कि शराब दुकान के मुनीम रंजन कुमार की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में दुकान के सामने ठेला लगाने वाले आरोपी शिवपुरा निवासी विनोद और पप्पू कसौधन को गिरफ्तार किया गया है। पप्पू कसौधन के पास से चोरी की 53200 नकदी तथा सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर भी बरामद हुआ है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। एसपी ने पुलिस टीम को ₹10000 नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- सुलतानपुर : आमने-सामने बाइकों की भिडंत में अधेड़ महिला की मौत

 

ताजा समाचार