बरेली: लव जिहाद का था शोर...यश मिश्रा, इरशाद व मुजाहिद ले जा रहे थे टैक्सी से हिंदू नाबालिग लड़की

हिंदू संगठन ने किया था हंगामा, पिता की तहरीर पर युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली: लव जिहाद का था शोर...यश मिश्रा, इरशाद व मुजाहिद ले जा रहे थे टैक्सी से हिंदू नाबालिग लड़की

बरेली, अमृत विचार। हिंदू संगठन के हंगामे के बाद कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की को कार से जबरन ले जाने के आरोप में तीन युवकों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है, जिसमें दो युवक दूसरे समुदाय के हैं। हिंदू संगठन ने लव जिहाद का आरोप लगाकर हंगामा किया था, आरोप लगाया था कि पुलिस मामला रफा-दफा करने के लिए परिजनों पर दबाव बना रही है। वहीं अब लड़की के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी इंटर की छात्रा है, सुबह वह बेटी को उसके स्कूल छोड़कर आए थे। तभी आसपास के कुछ लोगों ने देखा कि स्विफ्ट डिजायर कार से तीन लोग उनकी लड़की का अपहरण करके ले जा रहे हैं। चश्मदीदों ने रोकने की कोशिश की तो वह भाग खड़े हुए लेकिन कोतवाली के पास रोक लिया गया। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को सुर्खा बानखाना निवासी इरशाद मुजाहिद व इरशाद और मिर्ची टोला बड़ा बाजार निवासी यश मिश्रा अपहरण करके ले जा रहे थे। उन्होंने आशंका जताई कि बेटी के साथ किसी अनहोनी को अंजाम देने की फिराक में थे। फिलहाल पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

युवकों से पुलिस कर रही पूछताछ
सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कूल के लिए निकली एक नाबालिग को कुछ लोग कार से ले जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। युवकों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

हिंदू संगठन ने थाने में किया हंगामा
इससे पहले हिंदू संगठन के दुर्गेश कुमार गुप्ता ने कोतवाली जाकर आरोप लगाया था कि पुलिस कार्रवाई नहीं करने के लिए परिजनों पर दबाव बना रही है। पुलिस के साथ हिंदू संगठन के लोगों की जमकर नोकझोंक भी हुई थी। हिंदू संगठन के अमित राठौर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद युवती को युवकों के चंगुल से बचाया गया। आए दिन लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं। लिहाजा पुलिस को मामला रफा-दफा करने के बजाए इसको गंभीरता से लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें - बरेली: बुलडोजर चला तो छिना आशियाना...कैंट बोर्ड ने अवैध कब्जा बताकर ढहा दिए दो दर्जन मकान

ताजा समाचार

Kanpur: एनजीटी की टीम ने गोलाघाट में गंगा के पानी के नमूने भरे, शहर में आवासीय व औद्योगिक सीवर के प्रबंधन के तरीकों को परखा
प्रयागराज: महाकुंभ में QR कोड से मिलेगी गंदगी की जानकारी, लगेंगे डेढ़ लाख टॉयलेट्स और यूरिनल्स 
Kanpur: युवक की हत्या कर खेत में फेंका गया शव; नहीं हो सकी शिनाख्त, इलाके में फैली सनसनी
शाहजहांपुर: संविदा परिचालक का कमरे में रस्सी से लटका मिला शव
Unnao: चार वर्षीय बच्ची से पारिवारिक चाचा ने की हैवानियत, रिश्ते को किया शर्मसार, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
Kannauj: ऑटो पर 15 सवारियां बैठा कर ले जा रहा था चालक, देखकर यातायात पुलिस के भी उड़े होश, काटा इतने हजार का चालान...