कानपुर में डिंपल यादव का रोड शो समाप्त: बाेली- सीसामऊ की जनता पुलिस-प्रशासन से डरने वाली नहीं है, भाजपा झूठ की राजनीति करती

कानपुर में डिंपल यादव का रोड शो समाप्त: बाेली- सीसामऊ की जनता पुलिस-प्रशासन से डरने वाली नहीं है, भाजपा झूठ की राजनीति करती

कानपुर, अमृत विचार। इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में मैनपुरी सांसद डिंपल यादव शहर में पहुंची। वह संगीत सिनेमा दोपहर करीब तीन बजे पहुंची, यहां से रोड शो कार्यक्रम की शुरुआत की, जो चंद्रिका देवी चौराहा, हलीम कॉलेज, रुपम चौराहा तक जाएगा। रोड शो समाप्त होने के बाद डिंपल यादव लखनऊ रवाना होंगी। 

डिंपल यादव फोटो 111

सपा

शहर में दो घंटे देर से पहुंची डिंपल यादव

मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव शहर में दो घंटे देर से पहुंचीं। इस दौरान वह समाजवादी पीडीए रथ पर सवार रहीं। उन्होंने कहा कि जनता प्रत्याशी नसीम सोलंकी के साथ है। वह रिकॉर्ड मतों से जीतेंगी। अजान होने पर डिंपल यादव के रोड शो को रोक दिया गया था, लेकिन अब फिर से शुरू हो गया है। 

पुलिस-प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था सख्त की

मैनपुरी सांसद डिंपल यादव रोड शो कर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के लिए वोट मांगेगी। डिंपल यादव के रोड शो के कार्यक्रम को पुलिस प्रशासन ने अनुमति दी है। उनका रोड शो संगीत टॉकीज चौराहे से शुरू होगा जो चंद्रिका देवी चौराहा होते हुए रूपम चौराहा जाएगा। डिंपल करीब दो तक घंटे शहर में मौजूद रहेंगी। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है।

सपा रथ

(इसी रथ पर सवार होकर डिपल यादव रोड शो करेंगी)

भारी संख्या में सपा के समर्थक रोड शो में पहुंचे

मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के कानपुर में रोड शो के दौरान सपा समर्थक भारी संख्या में पहुंचे। इस दौरान कई समर्थक पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की फोटो बना मुखौटा पहनकर पहुंचे। बड़ी संख्या में समर्थक सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को जिताने की अपील कर रहे। रोड शो में प्रत्याशी नसीम सोलंकी, विधायक रागिनी सोनकर, विधायक अमिताभ बाजपेई, पार्षद कौशिक बाजपेई पहुंचें। सपा के कई समर्थक नेताजी मुलायम सिंह यादव की भी फोटो लेकर पहुंचे। 

इरफान सोलंकी रैली  1

डिंपल यादव फोटो

रोड शो में अखिलेश यादव के शामिल होने का प्रोग्राम कैंसिल

शहर में मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के रोड शो में सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी शामिल होने था। लेकिन आखिरी वक्त उनके आने का प्रोग्राम कैंसिल हो गया। अखिलेश यादव मीरपुर में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

डिंपल का रोड संगीत टॉकीज पहुंचा

मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का शहर में एक किमी का रोड शो है। वह करीब दो घंटे तक शहर में रहेंगी। दोपहर में करीब 3:10 मिनट में डिंपल यादव का रोड शो संगीत टॉकीज पहुंचा। रोड शो में पीछे समर्थकों की भारी भीड़ चलती रही। जाे नसीम सोलंकी जिंदाबाद के नारे लगाती रही। इसके बाद चंद्रिका देवी चौराहा, हलीम कॉलेज होते हुए रूपम चौराहा पहुंच कर रोड शो समाप्त हो जाएगा।

डिंपल यादव फोटो

रोड शो में अखिलेश यादव जिंदाबाद के लग रहे नारे

डिंपल यादव के साथ उसी गाड़ी में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी भी मौजूद है। उनके पीछे भारी संख्या में सपा समर्थक पीछे चल रहे है। लोग अखिलेश यादव, नसीम सोलंकी जिंदाबाद के नारे लगा रहे है। इस दौरान छतों से डिंपल यादव के ऊपर पुष्पों की वर्षा की जा रही है। डिंपल यादव हाथ जोड़कर सपा को जिताने की अपील कर रही है। करीब पांच हजार से अधिक समर्थक रोड शो के दौरान जुटे।

डिंपल यादव रोड शो (1)

नसीम सोलंकी हाथ जोड़कर मांग रही वोट

डिंपल यादव के शहर में रोड शो को लेकर सपा समर्थकाें का जोश हाई है। हाथ में बाबा भीम राव अंबेडकर, मुलायम सिंह यादव की तस्वीरें लेकर पहुंचे हैं। सपा का चुनावी थीम सॉग बैक ग्राउंड में बज रहा है। लाल रंग की कार पर डिंपल यादव के साथ नसीम सोलंकी और रागिनी सोनकर दिख रही हैं। वह पब्लिक के सामने हाथ जोड़कर वोट देने की अपील कर रही हैं।

अखिलेश यादव रोड शो

चंद्रिका देवी मंदिर के पास पहुंचा डिंपल का रोड शो

डिंपल यादव के रोड शो में कांग्रेस के पदाधिकारी भी शामिल हुए हैं। कांग्रेस पार्टी भी सपा की प्रत्याशी नसीम सोलंकी काे पूरा सपोर्ट कर रही है। इससे जातिगत समीकरण नसीम के पक्ष में बनता दिख रहा है। चंद्रिका देवी मंंदिर के पास डिंपल का रोड शो पहुंचा। 

सांसद डिंपल यादव बोलीं- बीजेपी सरकार जनता की आवाज पर ध्यान नहीं दे रही है

मैनपुरी के सांसद डिंपल यादव ने प्रेस वार्ता कर कहा कि बीजेपी सरकार जनता की आवाज पर ध्यान नहीं दे रही है, आरक्षण समाप्त करने जा रही है। मेरा मानना है कि इन सब विषयों पर टिप्पणी करें तो ज्यादा अच्छा है। सीसामऊ की पुलिस-प्रशासन जितनी भी कार्रवाई कर लें, जनता डरने वाली नहीं है। इसका समर्थन सीसामऊ की जनता ने ताली बजा कर किया है। जीत का आश्वासन दिया है। हम मैनपुरी, सीसामऊ समेत पूरा यूपी उपचुनाव जीत रहे है। भाजपा झूठ की राजनीति करती है। सपा सबको साथ लेकर चलती है। बेराेजगारी, महंगाई पर बीजेपी नियंत्रण नहीं कर पा रही है, दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है। जिसके वजह से युवा अवसादग्रस्त रहते हैं। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने हमला बोला- भाजपा की योगी सरकार झूठ और जुमलेबाजी की नींव पर टिकी