Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड न करूं तो मेरा नाम नहीं…गैंगस्टर का एक और ऑडियो वायरल...जांच में जुटी पुलिस

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड न करूं तो मेरा नाम नहीं…गैंगस्टर का एक और ऑडियो वायरल...जांच में जुटी पुलिस

कानपुर, अमृत विचार। हनुमंत विहार थानाक्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व दिनदहाड़े थार सवार बिल्डर पर फायर करने के आरोपी 50 हजार के इनामी गैंगस्टर गोपाल सचान का थाने के दरोगा अभिनव चौधरी को धमकाने के बाद एक और ऑडियो वायरल हो गया। हलांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

2 मिनट 26 सेकंड का यह ऑडियो गोपाल और किसी चौहान युवक के बीच की बातचीत का है। इसमें गोपाल लगातार गालियां देते हुए युवक को धमका रहा है। कहता है कि विकास दुबे से बड़ा कांड न करूं तो गोपाल सचान मेरा नाम नहीं.....। पुलिस की नजर में फरार गैंगस्टर अपने छिपे होने का ठिकाना भी बता रहा है।

वायरल ऑडियो में युवक और आरोपी की बातचीत

युवक : अरे हमने कहां लगाया स्टेटस।
गैंगस्टर : बीप..बीप..बीप अपनी अम्मा का दूध पिए हो तो बताओ।
युवक : अरे भइया हमने कहां स्टेटस लगाया किसी और लगाया होगा।
गैंगस्टर : तेरे बाप के घर में वो करूंगा रिकार्डिंग सुना देना जिसे चाहे बीप..बीप..बीप।
युवक : हां तो वह देखो आप।
गैंगस्टर :.तू जानता नहीं है चौहान गोपाल सचान कहते हैं पागल कहा है न तूने मुझे।
युवक : गलत बात कर रहे हैं।
गैंगस्टर : गोपाल सचान नाम है पुलिस खोजती है। पुलिस से नहीं डरता। विकास दुबे से बड़ा कांड न करूं तो मेरा नाम बदल देना।
युवक : हम आपका बहुत सम्मान करते हैं।
गैंगस्टर : वहां से लौटकर आए तो जिंदगी भर पछताओगे।
युवक : हमने कुछ किया भी नहीं फर्जी गरिया रहे हो।
गैंगस्टर : बैरीपुर चंदापुर में ही हूं, तुरंत समझ में आएगा। 

ऑडियो संज्ञान में आया है। ये कब का और किसके साथ बात का है। इसकी जानकारी नहीं है। आरोपी की गिरफ्तारी हमारी प्राथमिकता है। -मनोज पांडेय, एडीसीपी साउथ

यह भी पढ़ें- इरफान सोलंकी के मामले की सुनवाई अब बुधवार को, अमेंडमेंट एप्लीकेशन दाखिल करने का दिया गया समय

 

 

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा