Etawah में दो इनामी समेत तीन हिस्ट्रीशीटरों की पुलिस से मुठभेड़; दो बदमाशों को लगी गोली, तीनों आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रभारी भी हुए घायल

Etawah में दो इनामी समेत तीन हिस्ट्रीशीटरों की पुलिस से मुठभेड़; दो बदमाशों को लगी गोली, तीनों आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रभारी भी हुए घायल

इटावा, अमृत विचार। सैफई/वैदपुरा थाना क्षेत्र में तीन शातिर हिस्ट्रीशीटरों की पुलिस मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो बदमाशों समेत वैदपुरा थाना प्रभारी घायल हो गये। पकड़े गए शातिर लुटेरे हिस्ट्रीशीटर भी हैं। जिनमें से एक पर 10 हजार का इनाम व दूसरे पर 20 हजार इनाम घोषित है। तीनों के ऊपर एक-एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश के कई थानों में दर्ज है।

वाहन चेकिंग के दौरान वैदपुरा और चौबिया थाना पुलिस को सफलता मिली। हिस्ट्रीशीटर बॉबी उर्फ शिवमंगल पुत्र सुदामालाल ग्राम भैसरईं थाना वैदपुरा पर 20 हजार रुपये इनाम घोषित है। वही हिस्ट्रीशीटर मोहित यादव पुत्र जयवीर सिंह निवासी चमरोआ थाना चौबिया पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित है। वहीं तीसरा सुमित यादव उर्फ विवेक यादव उर्फ सोनू यादव पुत्र गुलाब सिंह निवासी वर्तमान पता निर्माणाधीन जज कॉलोनी, विराट मार्केट गोमती नगर लखनऊ स्थाई पता ग्राम नगला हरनाथ थाना सैफई जिस पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 20 मुकदमे दर्ज हैं।

बदमाश और थाना प्रभारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध तमंचे कारतूस और दो बाइक बरामद हुई हैं। जानकारी के मुताबिक थाना वैदपुरा पुलिस बीती रात शनिवार को करीब 12:30 बजे नगला बरी मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। 

इसी दौरान दो बाईकों पर सवार तीन बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस के द्वारा रोके जाने पर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा करते हुए हवाई पट्टी रोड पर उनको रोकने का प्रयास किया। तो इस दौरान बदमाशों ने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। 

जिसमें वैदपुरा थाना प्रभारी विपिन मलिक बाल बाल बच गए और मामूली रूप से घायल हो गए। बदमाशों से मुठभेड़ की सूचना पर थाना चौबिया प्रभारी बेचन सिंह भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद दोनों ही थाना प्रभारी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। 

बताया जा रहा है तीनों बदमाश वैदपुरा, चौबिया, सैफई थाना के निवासी और हिस्ट्रीशीटर हैं। इन पर एक-एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों के पास से 3 तमंचा, कारतूस दो मोटरसाइकिल स्प्लेंडर और अपाचे बरामद की है। 

थाना प्रभारी की वैदपुरा विपिन मलिक ने जानकारी देते हुए बताया है कि रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान इन बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। जिसमें बदमाशों के द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया था। जिसमें मैं बाल-बाल बच गया। वहीं चौबिया पुलिस और वैदपुरा पुलिस ने संयुक्त रूप से बदमाशों के साथ मुठभेड़ करके उनकी गिरफ्तारी की है। जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी है। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों ही इटावा जिले के शातिर बदमाश हैं। पुलिस काफी समय से उनकी तलाश में थी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: पल्मोनरी फाइब्रोसिस ग्रस्त डॉक्टर के लिए स्टेम सेल बनी संजीवनी, डॉक्टरों ने बताया ऐसे करेगी काम...मरीज को मिलेगा आराम

 

ताजा समाचार

बदायूं: दिल्ली से आ रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत
Kanpur: वंदे भारत के स्वचलित दरवाजों ने किया कैद, युवक कानपुर से पहुंच गया दिल्ली, चुकाना पड़ा इतने हजार रुपये का जुर्माना...
कमलेश तिवारी Encounter मामला : पत्नी बोली दर्द से चीखते-चिल्लाते थे पति, दबाव बना बेटी से करवाया अंतिम संस्कार
अल्मोड़ा: मुफ्त शराब मांगने पर मारपीट, सात लोगों पर मुकदमा दर्ज
Kanpur Dehat: कोचिंग के बाहर छात्र को जमकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
चित्रकूट या गोंडा के तुलसीदास: मानस के रचयिता की जन्मस्थली का विवाद भी पहुंचा कोर्ट, यह ऐतिहासिक तथ्य हैं आधार..25 नवंबर को सुनवाई