लखीमपुर खीरी: दूधिये के गर्दन पर धारदार हथियार से किया प्रहार, घायल

लखीमपुर खीरी: दूधिये के गर्दन पर धारदार हथियार से किया प्रहार, घायल

सिंगाही, अमृत विचार: कस्बे के बस अड्डा चौराहा पर बिरियानी सेंटर पर खड़ी दूधिए की बाइक में दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी बाइक गिर गई। दूधिए ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। 

गांव मशुरहा निवासी सतनाम सिंह चीमा दूध बिक्री करने के बाद शनिवार की देर शाम बस अड्डे पर बिरयानी खाने गया था। सतनाम सिंह ने बताया कि उसने अपनी बाइक दुकान के बगल में खड़ी कर दी। इसी बीच सिंगाही कस्बे के वार्ड संख्या पांच निवासी युवक अपने एक साथी के साथ बाइक से आया। आरोप है कि और उसकी ठोकर मार कर उसकी बाइक गिरा दी। जब उसने बाइक गिराने का विरोध किया तो विवाद होने लगा। 

आरोप है कि इस पर दोनों युवकों ने उसकी पिटाई कर दी और धारदार हथियार निकालकर गर्दन पर मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। शोर शराबा होने पर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। इस पर आरोपी जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग निकले। घायल सतनाम सिंह चीमा ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने उसे उपचार के लिए सीएचसी निघासन भेजा है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घायल का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। दोनों लोग शराब पिये हुए थे। शराब के नशे में मारपीट हुई है। घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। 

सूरज ढलते ही बिरयानी सेंटरों पर लगता है नशेड़ियों का जमावड़ा
बस अड्डे पर बिरयानी के कई ठेले लगते हैं। शाम होते ही इन ठेलों पर नशेड़ियों का जमावड़ा लगने लगता है, जो देर रात तक रहता है। इसके अलावा कुछ अन्य होटलों पर भी लोग बैठकर शराब का सेवन करते हैं। आए दिन लोग नशे की हालत में हंगामा करते हैं। ऐसे नहीं है कि इसकी जानकारी सिंगाही पुलिस को नहीं है, लेकिन पुलिस जानबूझकर अनजान बनी रहती है। 

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: शुगर इंडस्ट्रीज में फटा शीरे का टैंक, मजदूर झुलसा