कासगंज: बाइक गंगा पुल की बाउंड्री से टकराई, एक युवक की मौत, दूसरा लापता

कासगंज: बाइक गंगा पुल की बाउंड्री से टकराई, एक युवक की मौत, दूसरा लापता

गंजडुंडवारा, अमृत विचार: बाइक सवार तीन युवकों की बाइक थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के कादरगंज बदायूं गंगा नदी पुल पर तेज रफ्तार बाइक पुल की बाउंड्री से टकरा गई। जिससे एक की मौत हो गई, जबकि एक बाइक पर सवार लापता हुआ है। वहीं एक घायल हुआ है। लापता की गंगा में गिरने की आशंका के चलते तलाश के लिए रेस्क्यू जारी है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कस्बा के मोहल्ला घासी निवासी जानू, विकास और बाबू शनिवार देर रात गंगा पार काकोड़ा मेला देखने बाइक पर सवार होकर गए थे। वह जैसे ही गंगा नदी पुल पर पहुंचे तो अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पुल की बाउंड्री से टकरा गई। जिसके बाइक सवार घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए ले जाया जाता। उससे पहले जानू पुत्र ओमप्रकाश निवासी मुहल्ला घासी की मौत हो गई।

घायल को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। घटना की जानकारी के दौरान सामने आया कि बाइक सवार तीसरा युवक विकास लापता है। जिसको लेकर आशंका जताई गई, कि घटना के दौरान विकास छिटक कर गंगा में गिर गया है। इसी आशंका के चलते तत्काल पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों और पीएसी फ्लड यूनिट की मदद से गंगा में रेस्क्यू किया, लेकिन लापता का कोई सुराग नहीं लगा है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

दो बच्चे के सिर से उठा पिता का साया
मृतक जानू के एक पुत्री व एक पुत्र है। जिसमें क्रमशः एक ढाई वर्ष व दूसरा ढेड़ वर्ष का है और पत्नी गर्भवती है। पिता की मौत से मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। दुखद घटना को लेकर माहौल गमगीन है।

हादसे में एक युवक की मौत हुई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लापता की तलाश में गंगा में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है, यदि कोई तहरीर मिलेंगी तो कार्रवाई की जाएगी- आरके पांडेय, सीओ पटियाली।

यह भी पढ़ें- कासगंज: बलिदानियों की याद में बजरंग दल के नेताओं ने किया रक्तदान

ताजा समाचार