अयोध्या: संकट बन गया है दो बाजारों में जाम, पुलिस के छूटते हैं पसीने 

-फ्लाईओवर के दोनों ओर लगे  दो-दो सिपाही नहीं खुलवा सके जाम

अयोध्या: संकट बन गया है दो बाजारों में जाम, पुलिस के छूटते हैं पसीने 
अयोध्या : सोहावल चौराहा अंडर पास पर रविवार को लगा जाम

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार : सोहावल चौराहे पर लगने वाला सड़क जाम खुलवा पाने में रौनाही पुलिस को पसीना आ रहा है। इस रास्ते से गुजरने वाली एंबुलेंस को भी अब रास्ता बदलना पड़ रहा है। सुचित्तागंज बाजार जाने वालों को शहर तक जाना आसान है लेकिन बाजार में खरीददारी के लिए जाना और वापस आना टेढ़ी खीर बन चुका है। 

रविवार को पूरा दिन सोहावल चौराहा और सुचित्तागंज बाजार दोनों सड़क जाम का शिकार रहीं। चौराहा फ्लाई ओवर के दोनों तरफ पुलिस के दो दो सिपाही लगे रहे लेकिन आधे घंटे के लिए भी सड़क जाम से मुक्ति नहीं दिला पाए। अंततः दोपहर बाद वह भी चलते बने और लोग राम भरोसे अपनी सूझबूझ से रेंगते हुए चौराहे के चारों ओर एक किलोमीटर भर लगे लंबे वाहन जाम से निकलते रहे। वाहनों की इस भीड़ के पीछे सहालग और नबाबगंज गोंडा की ओर से आने वाले बड़ी संख्या में वाहनों का आना जाना रहा।

रविवार को लगने वाली पशुबाजार इन वाहनों की वृद्धि में और मददगार साबित होती है जो सुचित्तागंज बाजार को अपनी चपेट में ले लेती है। बाजार के व्यवसाई शुभम वर्मा, संतोष गुप्ता, वेद गुप्ता आदि कहते है जाम के कारण व्यवसाय आधा हो गया है। यहां रोजाना जाम का स्थाई समाधान किया जाना चाहिए। 

काफी पहले ट्राफिक पुलिस कुछ समय के लिए लगी थी लेकिन कुछ दिन बाद ही चली गई। पुलिस अपने बलबूते जाम की समस्या से निजात दिलाने में लगी है। जल्द ही कोई और रास्ता खोजा जाएगा-पंकज सिंह, प्रभारी निरीक्षक रौनाही थाना

ये भी पढ़ें-अयोध्या: नगर क्षेत्र की क्रीड़ा प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय सहादतगंज चैम्पियन