कासगंज: बलिदानियों की याद में बजरंग दल के नेताओं ने किया रक्तदान

कासगंज: बलिदानियों की याद में बजरंग दल के नेताओं ने किया रक्तदान

कासगंज, अमृत विचार: रविवार को बजरंग दल के नेताओं ने जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन सदर सीओ आंचल चौहान और विभाग संगठन मंत्री सुशील कुमार ने फीता काटकर किया। नेताओं ने 31 यूनिट ब्लड दान किया। इस दौरान शिविर में पहुंचे वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा दान है। इसमें लोगों को बढ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ सदर क्षेत्राधिकारी आंचल सिंह चौहान एवं विभाग संगठन मंत्री सुशील कुमार ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बजरंग दल विभाग संयोजक एटा विभाग ब्रज प्रांत अमरीष वशिष्ठ ने बताया कि ब्रज प्रांत के निर्देशनुसार प्रतिवर्ष की भांति नवंबर माह में इस वर्ष भी हुतात्मा दिवस के पावन सप्ताह के चलते रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, क्यों कि 2 नवंबर 1990 को बाबरी विध्वंस के समय विकृत मानसिकता वाली सरकार द्वारा गोलियां चलवाई गईं थीं।

जिसमें हजारों की संख्या में कारसेवक ने बलिदान दिया था। ऐसे ही बजरंग दल के अमर बलिदानी कोठारी बंधुओं ने भी अपना बलिदान दिया था। कइयों की जान खून की कमी से चली गई थी,तभी से उन सभी अमर बलिदानियों की याद में संपूर्ण भारत वर्ष में प्रति वर्ष बजरंग दल हुतात्मा दिवस के रूप में मनाता है। देश में लाखों यूनिट रक्त दान करता है। जिससे रक्त की कमी से किसी की जान न जाए। बजरंग दल का दृढ़ संकल्प है। 

सीओ आंचल सिंह चौहान ने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य है। रक्त की कमी से कई लोगों की जाने चली जाती हैं। उन्हें रक्त नहीं मिल पाता है। बजरंग दल के नेताओं के साथ साथ अन्य संस्था के लोगों को भी आगे आना चाहिए। कार्यक्रम का समापन जिला अधिकारी मेधा रूपम के द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से विनय राज पन्नू, ओमकार सेनी, प्रमोद साहू, संजय गोड, नवीन सक्सेना, जगदीश प्रसाद बिरथरे, आदित्य गुप्ता, विजय कुमार, सुशांत बगेल, किशन राजपूत राजेंद्र मौर्य, कुशाग्र डागरा, शिवांक माहेश्वरी, ऋषभ सोनी, संजीव, राहुल, सौरव, हिमांशु, राज दिवाकर, अजय शर्मा, आकाश सेनी, वीरपाल, विपिन, सीलू, शतीश वर्मा ऋषभ देव, में सोनी वशिष्ठ, मीनू शर्मा, विनीता शर्मा, आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- कासगंज: प्रभु पार्क में लगता है अराजक तत्वों का तांता

ताजा समाचार

बदायूं: दिल्ली से आ रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत
Kanpur: वंदे भारत के स्वचलित दरवाजों ने किया कैद, युवक कानपुर से पहुंच गया दिल्ली, चुकाना पड़ा इतने हजार रुपये का जुर्माना...
कमलेश तिवारी Encounter मामला : पत्नी बोली दर्द से चीखते-चिल्लाते थे पति, दबाव बना बेटी से करवाया अंतिम संस्कार
अल्मोड़ा: मुफ्त शराब मांगने पर मारपीट, सात लोगों पर मुकदमा दर्ज
Kanpur Dehat: कोचिंग के बाहर छात्र को जमकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
चित्रकूट या गोंडा के तुलसीदास: मानस के रचयिता की जन्मस्थली का विवाद भी पहुंचा कोर्ट, यह ऐतिहासिक तथ्य हैं आधार..25 नवंबर को सुनवाई