रुद्रपुर: हेलीकॉप्टर से पहुंची जीटीसीसी टीम, स्टेडियम का लिया जायजा

रुद्रपुर: हेलीकॉप्टर से पहुंची जीटीसीसी टीम, स्टेडियम का लिया जायजा

रुद्रपुर, अमृत विचार। जनवरी माह में मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाली राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी से पहले जीटीसीसी यानी गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी हेलीकॉप्टर से रुद्रपुर पहुंची और स्पोर्ट्स स्टेडियम का मुआयना किया। इस दौरान होने वाले राष्ट्रीय खेलों के स्थल का तकनीकी मुआयना भी किया। आदेशित किया कि जल्द से जल्द व्यवस्था को पूर्ण किया जाए और गुणवत्ता के साथ तकनीक का विशेष ध्यान रखा जाए, क्योंकि राष्ट्रीय खेल की सफलता प्रदेश के लिए बड़ी गौरव की बात होगी।

रविवार की दोपहर बारह बजे जीटीसीसी की अध्यक्ष सुनैना कुमारी अपने साथ टीम के सदस्य रविंद्र चौधरी व दिग्विजय सिंह के साथ हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंची। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच जीटी सीसी की टीम ने ओलंपिक संघ के प्रदेश महासचिव डी के सिंह के साथ सबसे पहले मल्टी परपज हॉल का निरीक्षण किया और आदेशित किया कि हॉल में हैंडबॉल और वॉलीबॉल प्रतिस्पर्धा का तकनीकी ख्याल रखा जाएं।

हॉल में लाइटिंग के अलावा वीआईपी सीट और मीडिया कवरेज का सुरक्षित स्थान होना चाहिए। उन्होंने बेलोड्रम में बने साइकिलिंग स्टेडियम का भी मौका मुआयना किया। आदेशित किया कि साइकिलिंग प्रतिस्पर्धा बेहद ही तकनीक वाला खेल है। इसके लिए बेलोड्रम में गुणवत्ता के साथ तकनीक भी बेहतर होनी चाहिए। ताकि किसी भी खिलाड़ी को कोई परेशानी या फिर खिलाड़ी चोटिल नहीं हो। एक घंटे के निरीक्षण के बाद टीम ने खेल संबंधित विभागों के साथ बैठक भी की और पुन:हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

स्टेडियम में होगी ये प्रतिस्पर्धाएं
संभावना जताई जा रही है कि यदि जीटीसीसी ने अपनी टेक्निकल रिपोर्ट पर आखिरी मोहर लगा दी,तो जनवरी माह में होने वाले साइकिलिंग,फैसिंग,हैंडबॉल और वॉलीबॉल जैसे राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का मौका उत्तराखंड को मिल सकता है। यह नहीं यह बड़े ही गौरव की बात है कि देश भर के कई खिलाड़ी रुद्रपुर में इकट्ठा होगे।

दो दिवसीय भ्रमण पर आई थी टीम
रूद्रपुर। राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमे टी की अध्यक्ष सुनैना कुमारी के नेतृत्व में आई टीम में रविंद्र चौधरी, साइरस पुंछा,मनिंद्र पाल सिंह, कमलेश मेहता,एसपी देशवाल , प्रशांत कुशवाहा,दिग्विजय सिंह और  हरजिंदर सिंह सदस्य के रूप में शामिल है और शनिवार को टीम ने हरिद्वार,ऋषिकेश और देहरादून स्टेडियम का मौका मुआयना किया था और खेल की तैयारियों की जानकारी ली। रविवार को जीटीसीसी का आखिरी दौरा रहा।

खिलाडियों की सुविधाओं पर किया फोकस
 निरीक्षण के दौरान जीटीसीसी की अध्यक्ष सुनैना कु मा री ने अधीनस्थों को राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के रहने,खाने व आवाजाही की बेहतर सुविधा किए जाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। इसकी जिम्मेदारी स्थानीय खेल विभाग की होगी। ताकि अगली बार भी प्रदेश को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का मौका मिल सकें।


जनवरी माह में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर जीटीसीसी की टीम ने दो दिवसीय भ्रमण किए जाने का निर्णय लिया था। ताकि स्पोर्ट्स स्टेडियम का मुआयना कर अपनी तकनीकी रिपोर्ट तैयार हो सके और जल्द ही डायरेक्टरों से भी एक रिपोर्ट मंगवाई जाएंगी और राष्ट्रीय खेल कहां होने है या नही। इसकी आखिरी मोहर दिसंबर माह के निरीक्षण के बाद तय होगी। दिसंबर माह में एक बार फिर जीटीसीसी की टीम आएंगी और तकनीकी व्यवस्था के साथ ही अपनी रिपोर्ट केंद्रीय खेल मंत्रालय को प्रेषित  करेगी।
- सुनैना कुमारी,जीटीसीसी अध्यक्ष

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: विवाहिता को बिस्कुट में जहर देकर मारने की कोशिश, दहेज में मांग रहे थे फॉर्च्यूनर