पंतनगर: नासिक में मिला रूद्रपुर से लापता अल्मोड़ा का युवक
पंतनगर, अमृत विचार। अल्मोड़ा के जयंती में संग्रौली ग्राम निवासी 18 वर्षीय ध्रुव पांडेय नौ नवंबर को लापता हो गया था। ध्रुव ने अपने परिजनों से झूठ बोला कि उसका एडमिशन पंतनगर विवि में हो गया है। जिसके लिए उसने फीस के नाम पर पैसे भी ऐंठ लिए।
युवक के पिता श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि उनका छोटा बेटा ध्रुव हरिद्वार से हल्द्वानी आ रहा था। काशीपुर के पास बस खराब होने से वह वहीं उतर गया और वहां से रुद्रपुर तक टैक्सी से पहुंचा। उसी दिन शाम 7.19 बजे रुद्रपुर बस अड्डे के सीसीटीवी कैमरे में उसे कौशांबी (यूपी) की ओर जाने वाली बस में बैठते देखा गया था।
जिसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। उन्होंने काशीपुर पुलिस में दी तहरीर के बाद पुलिस ने साइबर सेल से उसका मोबाइल का आईएमईआई नंबर सर्विलांस पर लगवाया। जिसमें शुक्रवार को उसकी लोकेशन नासिक (महाराष्ट्र) में मिली। जिसके बाद नासिक पुलिस की मदद से उसे पकड़ लिया गया। ध्रुव के भाई भरत पांडेय ने बताया वह नासिक से ध्रुव को लेकर वापस आ रहा है और अभी दिल्ली पहुंचा है।
यह भी पढ़ें - देहरादून में ओवर रेटिंग पर कार्रवाई, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजौला को हटाया गया