पीलीभीत: तराई में फिर पकड़ा गया नकली खाद का खेल, ब्रांडेड कंपनी के बैग भी हुए बरामद

पीलीभीत: तराई में फिर पकड़ा गया नकली खाद का खेल, ब्रांडेड कंपनी के बैग भी हुए बरामद

पीलीभीत, अमृत विचार: जनपद में एक बार फिर नकली खाद के धंधे का भंडाफोड़ हुआ। कृषि विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ गजरौला क्षेत्र में छापामारी की। इस दौरान बड़ी संख्या में नकली खाद बरामद की गई। ब्रांडेड कंपनियों के बैग भी बरामद किए गए। छापामार कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।

जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल को नकली खाद से जुड़ी सूचना मिली। इस पर पुलिस बल के साथ कृषि विभाग की टीम ने गजरौला क्षेत्र में सुहास रोड पर मैसर्स खान खाद भंडार में छापा मारा।  गोदाम पर जाकर चेक किया तो कृभको ब्रांड के 38 बैग (प्रति बैग 50 किग्रा) यानि कुल 1.900 मैट्रिक ट्रनप भंडारित मिली। एक सिलाई मशीन, एनपीके कृभको के खाली बैग पाए गए। प्रतिष्ठान पर खुशबू फर्टिलाइजर कैल्शियम सल्फेट के कुल 84 बैग (4.1 मै.टन) मिली। 

जांच में सामने आया कि कृभको ब्रांड के बैग में कैल्शियम सल्फेट की री-पैकिंग की जा रही थी। टीम ने नकली खाद से नमूने लिए, जिनको जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि आरोपी के द्वारा नकली उर्वरको का निर्माण री-पैकिंग एवं व्यापार किया जा रहा था। आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- Bareilly: जिला अस्पताल में नौकरी के नाम पर लग गया चूना, युवक से ठगे ढाई लाख रुपये