कानपुर में CM Yogi ने किया रोड शो, बोले- ‘बंटोगे तो कंटोगे’, ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’, वोट देने जाना तो दो बातें न भूलना...

कानपुर में CM Yogi ने किया रोड शो, बोले- ‘बंटोगे तो कंटोगे’, ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’, वोट देने जाना तो दो बातें न भूलना...

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में आज सीएम योगी आदित्यनाथ रोड करेंगे। वह कुछ ही देर में शहर पहुंचेंगे। उनके आने को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली। पीएसी के साथ ही एटीएस के कमांडो भी तैनात है। सीएम योगी आदित्यनाथ सीसामऊ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के पक्ष में जनता से वोट मांगेंगे। वह रोड शो कर सीसामऊ की जनता को साधेगे। उनके आने से पहले ही रोड शो के रूट पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। लोग हाथों में बटोगे तो कटोगे लिखे पोस्टर लेकर पहुंच रहे है। 

सीएम योगी आदित्यनाथ 2

सीएम योगी आदित्यनाथ 4

सीएम योगी के पल-पल के अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग देखते रहिए...

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचें कानपुर

कानपुर के आईटीआई ग्राउंड में सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीपैड पहुंचा। थोड़ी देर में रोड शो की शुरुआत करेंगे। वह रथ पर सवार हो चुक हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ का लगातार स्वागत हो रहा है। 

सीएम योगी आदित्यनाथ 5

cm yogi

जगह-जगह सीएम योगी का हो रहा स्वागत

हरसहाय पीजी कॉलेज के बाद एनसीसी के बच्चे कटरबद्ध खड़े हुए हैं। लोग अपने भावनाओं से फूल माला बरसात कर रहे हैं। सीएम योगी का अलग-अलग चौराहों पर भाजपा नेता स्वागत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अपने साथ कमल निशान का चिन्ह लेकर चल रहर हैं। उनके साथ विधायक, सांसद भी मौजूद हैं। सीएम याेगी आदित्यनाथ पी रोड से लेनिन पार्क की तरफ रोड शो बढ़ रहा है।

yogi cm adityanath

विशाल जनसमूह के साथ सीएम योगी का रोड शो संगीत टॉकीज की ओर पहुंच रहा है। सीएम योगी के रथ पर लोग अपनी छतों पर सवार होकर फूल बरसा रहे है। सीएम योगी ने कहा कि कानपुर की सीसामऊ में सुरेश अवस्थी को समर्थन मिल रहा है, जिससे उत्साह है, उसके लिए धन्यवाद कहा, कहा कि अभिनंदन करता हूं। 20 नवंबर को कटेगे तो बटोगे तो कटोगे, एक रहेंगे नेक रहेंगे। कानपुर की सीसामऊ विधानसभा की जनता ने जो उत्साह दिखाया उसके लिए मैं धन्यवाद और आभार वुल्याक्त करता हूं, उन्होंने कहा की बाटोगे तो काटोगे यह ध्यान रखना जब 20 तारिख को वोट देने जाना तो दो बातें न जाना भूल जय श्री राम और कमल का फूल। रोड शो समाप्त करने के बाद सीएम योगी ने संबोधन किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले कार से नरेंद्र मोहन सेतु, स्वरूप नगर, ईदगाह होते हुए बजरिया चौराहे पहुंचे। यहां से दोपहर 1.30 बजे रोड शो की शुरुआत हुई। योगी ने 50 मिनट में करीब दो किमी की दूरी तय की। बजरिया से रामबाग, हरसहाय कॉलेज होते हुए निरंजन निवास, गोपाल टॉकीज, सेंट्रल बैंक चौराहा, विजय टॉवर, लेनिन पार्क, ज्वालादेवी, आनंद बाग होते हुए संगीत टॉकीज पर दोपहर 2.20 बजे रोड शो खत्म हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 20 नवंबर को वोट देने जाना तो दो बातें भूलना मत- जयश्रीराम और कमल का फूल। योगी के रोड शो में करीब 8 हजार लोग शामिल हुए।

रोड शो से पूर्व योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने सीएम योगी को भगवा पगड़ी पहनाई। इस दौरान रोड शो में महिला मोर्चा की करीब 500 से अधिक महिलाएं कमल साड़ी पहनकर कटोगे तो बटोगे लिखी तख्तियां लेकर रोड शो में शामिल हुई हैं। जुलूस जैसे ही लेलिन पार्क की तरफ मुड़ा लोग अपने अपने घरों की छतों से योगी पर फूल बरसाते हुए नज़र आए । इस दौरान योगी के रथ के आगे उनके समर्थकों ने जमकर डांस किया, यह देखकर सीएम योगी भी मुस्कुरा उठे। रथ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सीसामऊ उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी, मंत्री नितिन अग्रवाल, सुरेश खन्ना मौजूद रहे।

सीएम योगी आदित्यनाथ कंकंे

रोड शो में आए रोचक गुप्ता ने कहा बहुत शानदार रहा, आक्रोश है की जो जनता झेल रही है उससे मुक्ति मिलने जा रही है रोड शो सफल रहा है। 

रोचक गुप्ता

 

बजरिया से होगी रोड शो की शुरुआत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर से आईटीआई के हैलीपैड पर लैंड करेगा। इसके बाद वे कार से नरेंद्र मोहन सेतु, स्वरूप नगर, ईदगाह होते हुए बजरिया चौराहे पहुंचेंगे, जहां पहले से रथ तैयार होगा। यहां से रोड शो की शुरुआत होगी। पैरामिलेट्री, पीएसी और पुलिस के सुरक्षा घेरे में बजरिया से रामबाग, हरसहाय कॉलेज होते हुए निरंजन निवास, गोपाल टॉकीज, सेंट्रल बैंक चौराहा, विजय टॉवर, लेनिन पार्क, ज्वालादेवी, आनंद बाग होते हुए संगीत टॉकीज पहुंचेगा, जहां रोड शो खत्म होगा। 

सीएम योगी आदित्यनाथ 06

मुख्यमंत्री के रथ पर सिर्फ 6 लोग रहेंगे

बजरिया से शुरू होने वाले रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ रथ पर कानपुर सांसद रमेश अवस्थी, अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले, भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल और उत्तर व दक्षिण जिलाध्यक्ष रहेंगे। रोड शो खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री कार से कोकाकोला, अशोक नगर, लाजपत भवन, नगर निगम गेस्ट हाउस होते हुए स्वरूप नगर मेट्रो स्टेशन, नरेन्द्र मोहन सेतु होते हुए आईटीआई के हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से लखनऊ प्रस्थान करेंगे।  

सीएम योगी आदित्यनाथ 1

9 ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी 

एक दिन पहले से ही ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू कर दी गई है। शनिवार सुबह 8 बजे से 200 रूफ टॉप और पुलिस कर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद हो जाएंगे। रूट पर पड़ने वाले मकानों की छतों पर पुलिस ने छानबीन पूरी कर ली है। 9 चौराहों पर पूरे समय तक ड्रोन से निगरानी होगी। निर्माणाधीन मकानों की सामग्री हटा दी गई है। रूट के लेफ्ट साइड पर 21 रास्तों पर बेरीकेडिंग की गई है, जबकि राइट साइड पर 32 जगह बेरीकेडिंग कर दी गई है।  

यह फोर्स रहेगा तैनात

पीएसी : 3 कंपनी
पुलिसकर्मी : 400
इंसपेक्टर : 20
सब इंस्पेक्टर : 150
एसीपी : 13
एडीसीपी : 06
डीसीपी : 02
एडीसीपी : 02 
एसीपी : 04 

सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी के आगमन को लेकर रूट डायवर्जन लागू

यहां किया गया डायवर्जन 

- लालइमली की तरफ से आने वाले वाहन चुन्नीगंज चौराहा से आगे बकरमंडी ढाल की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन चुन्नीगंज चौराहा से दाहिने मुडकर शनिदेव मंदिर होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

- कायस्थाना अथवा यतीमखाना की तरफ से आने वाले वाहन बकरमंडी ढाल से आगे बजरिया थाने की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन बकरमंडी ढाल से दाहिने मुड़कर चुन्नीगंज चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

- रुपम टाकीज नाला रोड की तरफ से आने वाले वाहन सीसामऊ, बड़ा चौराहा से आगे बजरिया थाना की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन सीसामऊ, बडा चौराहा से बायें मुड़कर प्रेमनगर चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

- मोहम्मद अली पार्क गांधी नगर चौराहा से आने वाले वाहन प्रेमनगर चौराहा से आगे वनखंडेश्वर मंदिर चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन प्रेमनगर चौराहा से दाहिने मुड़कर सीसामऊ, बड़ा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

- ईदगाह हर्ष नगर रोड की तरफ से आने वाले वाहन ब्रह्मनगर चौराहा से आगे रामबाग चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन अस्सी फीट रोड जवाहरनगर की तरफ से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

- जीटी रोड अशोक नगर की तरफ से आने वाले वाहन भदौरिया चौराहा से आगे लेनिन पार्क की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन नेहरु नगर होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

- जीटी रोड से कोई भी वाहन जरीब चौकी चौराहा से पीरोड कालपी रोड संगीत टाकीज की तरफ नहीं जायेंगे।

- कोई भी वाहन कानपुर टेनरी कंपाउंड तिराहा से आनंदबाग चौराहा की तरफ नहीं जायेंगे।

- घंटाघर, डिप्टी पड़ाव की तरफ से आने वाहन चंद्रिका देवी मंदिर से बायें मुडकर जीटी रोड होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

- जीटी रोड, संगीत टाकीज कट से कोई भी वाहन संगीत टाकीज की तरफ नहीं जाएगा। ऐसे वाहन जीटी रोड से होकर अपने गंतव्य की ओर जायेंगे।

- हलीम कॉलेज की तरफ से आने वाले वाहन भनन्नापुरवा तिराहा से संगीत टाकीज की तरफ नहीं जायेंगे। ऐसे वाहन भन्नानापुरवा तिराहा से बायें मुड़कर चंद्रिका देवी मंदिर होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

- प्रेमनगर चौराहा से कोई भी वाहन वनखंडेश्वर मंदिर की तरफ नहीं जायेंगे।

- गांधीनगर चौराहा से कोई भी वाहन आनंदबाग चौराहा की तरफ नहीं जायेंगे।

- फजलगंज, मरियमपुर की तरफ से आने वाले वाहन मनोज पान भंडार से आगे पालीवाल तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मनोज पान भंडार से बायें मुडकर नहरिया रोड होते अपने गंतव्य को जायेंगे।

- रावतपुर कॉर्डियालॉजी की तरफ से आने वाले वाहन गोल चौरहा से बायें हैलट की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन गोल चौराहा से जीटी रोड होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

यहां पर की पार्किंग व्यवस्था 

1. वीआईपी पार्किंग
बजरिया थाना के सामने सीसामऊ बडा चौराहा जाने वाली रोड पर 

2. मीडिया, पुलिस, प्रशासन पार्किंग
गंदा नाला वाली रोड पर

3. सामान्य पार्किंग
रामबाग चौराहा से ब्रह्मनगर चौराहा के बीच

ये भी पढ़ें- जरा संभलकर निकलें! कानपुर में CM Yogi के रोड शो को लेकर आज जारी रहेगा रूट डायवर्जन, यहां पर है की पार्किंग व्यवस्था

ताजा समाचार

बरेली में पकड़े गए बच्चा चोर, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से चुराया, ट्रेन में GRP के हत्थे चढ़े
झांसी में स्वागत के लिए सड़क किनारे चूना डाले जाने से उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक नाराज, वीडियो संदेश में कही ये बात 
झांसी अग्निकांड: पोस्टमार्टम के बाद पांच शिशुओं के शव उनके परिजनों को सौंपे गए
मुरादाबाद : भाजपा डरी हुई है...सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने BJP पर साधा निशाना
झारखंड चुनाव: अमित शाह ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, आदिवासियों की घटती आबादी जानिए किसे ठहराया जिम्मेदार
Kanpur: 16 ग्राम पंचायतों के सचिवों ने भुगतान में किया खेल, सच सामने आया तो निदेशक ने उठाया यह कदम...