देहरादून: प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में होगा हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल

देहरादून: प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में होगा हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड में आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को नई रफ्तार देने के लिए एक अनोखा कदम उठाया गया है। राज्य सरकार ने खेलों की तकनीकी कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) के लिए हेलिकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है, जिससे खेल स्थलों का निरीक्षण समय पर और कुशलता से किया जा सके। इस फैसले के साथ ही उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल होगा।

यह पहल खासतौर पर राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों और समय की कमी को ध्यान में रखते हुए की गई है। जीटीसीसी के सदस्य 16 नवंबर को देहरादून पहुंचने वाले हैं, जहां उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया जाएगा। रूट प्लान के अनुसार, 16 नवंबर को जीटीसीसी टीम सड़क मार्ग से देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश के खेल स्थलों का निरीक्षण करेगी, जबकि 17 नवंबर को हेलिकॉप्टर से हल्द्वानी, रुद्रपुर और टिहरी के खेल स्थलों का दौरा किया जाएगा। 

हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल इन स्थानों के बीच यात्रा को तेज और सुगम बनाएगा, जिससे टीम को 15 से 50 मिनट के बीच यात्रा पूरी करने का अवसर मिलेगा। जीटीसीसी की टीम, जो नौ सदस्यीय कमेटी से मिलकर बनी है, राज्यभर में प्रस्तावित खेल स्थलों का निरीक्षण करेगी और इनका अंतिम अनुमोदन देगी। इसके बाद 18 नवंबर को जीटीसीसी की टीम राष्ट्रीय खेलों के कार्यालय में खेल की तैयारियों की समीक्षा करेगी।

उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह ने सरकार को पत्र भेजकर जीटीसीसी के सदस्यों को राज्य अतिथि का दर्जा देने और यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की थी, जिसे सरकार ने मंजूरी दी। विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने इस फैसले की पुष्टि की है, जिससे राज्य की खेलों की तैयारी को एक नई दिशा मिलेगी।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: बेटी को मारने की दी धमकी, पत्नी ने कराया मुकदमा

ताजा समाचार

Kanpur: कार्डियोलॉजी में बनेगी बाउंड्रीवाल, निर्माण में खर्च होंगे 3.97 करोड़ रुपये, गेट पर तैनात होंगे अर्द्धसैनिक बल के जवान
मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना, लगाया यह बड़ा आरोप
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके सोमवार को करेंगे नए प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल की नियुक्ति
Kanpur: जाजमऊ में टेनरी मालिक से 1.56 करोड़ की ठगी; इस तरह मुनाफे का दिया लालच...दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बरेली में पकड़े गए बच्चा चोर, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से चुराया, ट्रेन में GRP के हत्थे चढ़े
झांसी: एक तरफ मौत का तांडव दूसरी ओर स्वागत की तैयारी, चूना डालने से नाराज हुए डिप्टी सीएम...कार्रवाई के आदेश