पुष्पेंद्र हत्याकांड: इनाम घोषित होते ही पकड़े गए दो आरोपी, मुठभेड़ में दोनों के पैर में लगी गोली

पुष्पेंद्र हत्याकांड: इनाम घोषित होते ही पकड़े गए दो आरोपी, मुठभेड़ में दोनों के पैर में लगी गोली

बरेली अमृत विचार। बरेली में पुष्पेंद्र हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम रखा गया, जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली। मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी है। घायलों को जिला अस्पताल में भेजा गया।

बता दें, पांच नवंबर को भुता थाना क्षेत्र के गांव खरदाह के रहने वाले पुष्पेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने रंजिशन उसकी हत्या कर दी। मृतक अपने भाई की हत्या के मुकदमे में वादी था। जल्द ही सुनवाई होनी थी, आरोपियों को सजा का डर सताने लगा और दिनदहाड़े पुष्पेंद्र की हत्या कर दी। पुष्पेंद्र की हत्या के बाद उसकी मां ने छह दिन बाद सदमे में दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी संगीता ने 10 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई। 

एसएसपी ने रखा था 25-25 हजार का इनाम
गिरफ्तारी न होने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने फरार चल रहे आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम रखा। शुक्रवार को इनाम की घोषणा होने के बाद शनिवार तड़के पुलिस ने सिपिन और गौरव को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी। गिरफ्तार करने के बाद घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।

इन लोगों को भेजा जा चुका है जेल
पुष्पेंद्र के भाई विनोद की हत्या के मामले में नामजद पवन, दूसरे मुकदमे में हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। इनके बाद सौरभ, बृजेश, साजिश में शामिल तीन अन्य आरोपी गंगेश, गुड्डू, अवधेश को जेल भेजा। शनिवार को पुलिस ने सिपिन और गौरव को भी मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। विपिन, संतोष, अर्जुन और एक अन्य की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें- बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता से ठगी, पद का लालच देकर ऐंठे 25 लाख रुपए

ताजा समाचार

Kanpur: मेगा लेदर क्लस्टर: अब नए सिरे से भूमि खरीदेगी कंपनी, जमीन की तलाश शुरू, इस वजह से फंस गया था प्रोजेक्ट...
गौतम गंभीर की कोचिंग की शैली भारतीय टीम के लिए ठीक नहीं, ऐसे क्यों बोले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन?
मौत की आग: झांसी में 10 शिशुओं की जान जाने के बाद लखनऊ में अफरा-तफरी, 75 से ज्यादा अस्पतालों के लाइसेंस रद्द करने की नोटिस
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- झांसी मेडिकल कॉलेज में सभी अग्निशमन उपकरण सही स्थिति में
बरेली में धूम मचाएंगे पॉप सिंगर परमिश वर्मा और आर मान, स्टार नाइट में शामिल होने का न गवाएं मौका
अयोध्या: 84 कोसी परिक्रमा पर निकला चित्रकूट से आया 200 संतों का जत्था