रायबरेलीः सादी वर्दी ने पहुंचे पुलिसकर्मियों से जुआरियों ने की अभद्रता, वीडियो वायरल

रायबरेलीः सादी वर्दी ने पहुंचे पुलिसकर्मियों से जुआरियों ने की अभद्रता, वीडियो वायरल

रायबरेली, अमृत विचार। जनपद बरेली के बाद अब रायबरेली में जुआरियों ने सिपाहियों से बदसलूकी की है। शहर कोतवाली क्षेत्र में अवैध कार्यों का बोलबाला है, जिसमें पुलिस सम्पूर्ण रूप से संलिप्त रहती है। हाल ही में सिविल लाइन चौकी क्षेत्र में भी जुआरियों का वीडियो वायरल हुआ, लेकिन मामला जांच तक ही अटका रहा। इसी का नतीजा है कि जुआरियों के मनोबल इतना बढ़ गया कि उनमें पुलिस का खौफ भी नहीं रहा। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सादी वर्दी ने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ जुआरी बदसलूकी कर रहे हैं। बताया जाता है कि दोनों जुआरियों से अवैध वसूली करने गए थे।

मामला दीपावली के अगले दिन शुक्रवार का है। जहानाबाद चौकी क्षेत्र के अंतर्गत जुएं की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे दो सिपाहियों को जुआरियों ने घेर लिया और उनके साथ जमकर बदसलूकी की। इतना ही नहीं सिपाहियों को जुएं की रकम वापस करनी पड़ी। ये सिपाही सादी वर्दी में घटनास्थल पर पहुंचे थे, जहां पर जुआ चल रहा था। जुआरियों का आरोप है कि यह दोनों सिपाही वसूली कर रहे थे। इस घटना से संबंधित दो वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पहली वीडियो क्लिप में सदर कोतवाली का सिपाही आकाश यादव जुआरियों को पैसे वापस करते हुए दिख रहा है जबकि दूसरी स्लिप में एक दूसरा सिपाही अरुण यादव हेलमेट लगाए हुए बाइक पर बैठा हुआ है। लोग उसे हेलमेट उतारने के लिए कह रहे हैं, लेकिन वह हेलमेट नहीं उतार रहा है। इसके बाद जुआरियों ने जबरदस्ती उसका हेलमेट उतारने की कोशिश की और उससे  लगातार उसे बदसलूकी कर रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। क्षेत्राधिकारी नगर अमित सिंह ने बताया इस पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी महराजगंज द्वारा की जा रही है।

वसूली के आरोपी सिपाहियों को एसपी ने किया निलंबित
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने दोनों सिपाहियों को वसूली के मामले में निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं। एसपी ने आरक्षी अरुण यादव और आरक्षी आकाश यादव को सस्पेंड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेः Bhai Dooj 2024: सिर्फ ढ़ाई घंटे का है शुभ मुहूर्त, जानें समय और तिलक का महत्व

ताजा समाचार

रामपुर : नैनीताल हाईवे पार कर रहे दिव्यांग युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत 
महाकुंभ 2025 : विश्व के सबसे बड़े अलौकिक महामृत्युंजय यंत्र का भूमि पूजन
Exclusive: सोलर मॉडल गांव की रेस में कानपुर की 51 पंचायतें, जिस गांव में सर्वाधिक सोलर रूफ टॉप सिस्टम लगेंगे, उसे मिलेंगे एक करोड़
IND vs AUS : विराट कोहली पर लगा मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना, एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया
UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शुरू हुआ डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट, जानें क्या हैं नियम
IND vs AUS 4th Test : रोहित शर्मा को पारी का आगाज कराने की जरूरत थी, शुभमन गिल को बाहर करने पर बोले अभिषेक नायर