रिश्तेदार ही निकला ठग, जमीन दिलाने के नाम पर ऐंठे 52 लाख
लखनऊ, अमृत विचार: मड़ियांव निवासी युवक से रिश्तेदार ने बहराइच में जमीन दिलाने का झांसा दिया। इसके बदले में 52 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने मड़ियांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, बीबीडी थाने में एक युवक ने अपने दोस्त के खिलाफ 13 लाख रुपये हड़पने का मामला दर्ज कराया है।
मड़ियांव निवासी कमाल अहमद खान के मुताबिक उसके रिश्तेदार मो. अशरफ जनवरी 2022 में घर आये। बहराइच शहर में सस्ते दाम पर जमीन दिलाने की बात कही। अशरफ ने कहा कि जमीन की कीमत अभी कम है। एक से दो साल में इसकी कीमत दो गुना से अधिक हो जाएगी। झांसे में फंस कर कमाल अहमद ने हामी भरते हुए टुकड़ों में करीब 52 लाख रुपये दिए थे। कुछ दिन बाद अशरफ ने बताया कि जमीन पर 41 लाख का मुनाफा हुआ है। पर, कमाल को मुनाफे में हिस्सा नहीं दिया गया। जमीन की रजिस्ट्री भी अहमद के नाम पर नहीं हुई। परेशान होकर पीड़ित ने रुपये लौटाने के लिए कहा। जिस पर अशरफ गाली गलौज करने लगा। इंस्पेक्टर शिवानन्द मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
दोस्त के भाई और पिता पर रिपोर्ट दर्ज
गाजीपुर नगसर निवासी विकास यादव के मुताबिक वर्ष 2021 में लखनऊ में रह कर पढ़ाई कर रहा था। इस बीच विकास की पहचान प्रिंस यादव से हुई। जिसके पिता रामा यादव और भाई विपुल जमीन का कारोबार करते थे। आरोपियों ने विकास को बताया कि वह लोग प्लाटिंग कर रहे हैं। अभी सस्ते दाम में जमीन है। खरीद लो कुछ साल में इसका दाम बढ़ जाएगा। दोस्त के पिता पर भरोसा कर विकास यादव ने हामी भर दी। टुकड़ों में करीब 15 लाख रुपये दिए। लेकिन उसे जमीन नहीं दी गई। पूछताछ करने पर आरोपी टाल मटोल करने लगे। काफी विवाद के बाद सवा लाख रुपये लौटाए। वहीं, बचे हुए रुपये देने को तैयार नहीं हुए। पीड़ित ने बीबीडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ेः फ्लॉप हुआ जीजा-साले का करोड़पति बनने का ड्रीम, दिन में ऑटो से रेकी रात में चोरी, गिरफ्तार