हल्द्वानी: गड्ढे भरने को जेब खाली, चकाचक सड़क फिर से बनाकर बजट खपाने की तैयारी

हल्द्वानी: गड्ढे भरने को जेब खाली, चकाचक सड़क फिर से बनाकर बजट खपाने की तैयारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। वाह रे तंत्र… शहर की सड़कों की गड्ढे भरने के लिए नगर निगम की ‘जेब खाली’ है। वहीं, एक वर्ष पूर्व बनी सड़क को ‘लो स्टैंडर्ड’ का बताकर चकाचक सड़क को फिर से बनाया जा रहा है, जो कहीं न कहीं किसी घालमेल की ओर इशारा करता है। हैरानी की बात यह है कि जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग नहीं करने का बड़े-बड़े दावा करने वाले आला अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।  

अधिकारियों के अनुसार, एसटीएच के पीछे वाली रोड को नगर निगम ने पिछले वर्ष ही लगभग 50 लाख रुपये से 1100 मीटर सड़क बनाई थी। बाद में बजट की कमी हुई तो 500 मीटर का हिस्सा छूट गया हालांकि दो माह पूर्व नगर निगम इन सड़क पर पैचवर्क किया था। इधर, हाल ही लोनिवि को नगर निगम की छह सड़कें चकाचक करने के लिए छह करोड़ का बजट मिला है। औसत निकाले तो एक सड़क पर लगभग एक करोड़ रुपया खर्च हो रहा है। इन सड़कों की सूची नगर निगम ने लोनिवि को दी है।

इस सूची में एक सड़क यह भी है। इसमें छूटे हुए 500 मीटर के हिस्से के साथ ही पिछले वर्ष बनी 1100 मीटर की सड़क भी ली गई है। लोनिवि ने काम शुरू कर दिया है। अभी पत्थर बिछाना शुरू हुआ है इसको लेकर आसपास रहने वाले भी हैरान हैं। जब इसको लेकर लोनिवि अधिकारियों से वार्ता की गई तो उन्होंने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि लो स्टैंडर्ड है। अब इसको हॉटमिक्स से फिर से चकाचक किया जाएगा। हॉटमिक्स सड़क की उम्र लगभग 10 वर्ष होती है फिर इसे बार-बार चकाचक नहीं करना होगा।

नगर निगम की कार्यशैली सवालों के घेरे में 
लोनिवि अधिकारियों के दावे कि सड़क लो स्टैंडर्ड है, नगर निगम की कार्यप्रणाली भी सवालों के कटघरे में खड़ी हो गई है। जो सीधे तौर पर नगर निगम में सड़क निर्माण में ‘खेल’ को इशारा कर रही है।इस बाबत जब नगर निगम का पक्ष लेना चाहा तो संबंधित अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया। जब वह अपना पक्ष देंगे तो इसे भी प्रमुखता से दिया जाएगा। 
 
इस प्रोजेक्ट में ये छह सड़कें होंगी चकाचक
शासन से लोनिवि को छह करोड़ का बजट मिला है। इससे नगर निगम की छह सड़कों को चकाचक किया जाएगा। इनमें रकसिया नाले के समीप एक किमी, आनंदा एकेडमी-रनवीर गार्डन-बिरला स्कूल तक 700 मीटर, वसुंधरा बैंक्वट हॉल से आरटीओ रोड होते हुए छड़ायल तक 400 मीटर, रामपुर रोड एस बैंड से आरटीओ रोड होते हुए मधुबन कॉलोनी तक 370 मीटर और ऊंचापुल में भगवानपुर तक 900 मीटर सड़कें बनाई जाएंगी।


नगर निगम ने जो सड़क बनाई थी, लो स्टैंडर्ड की थी। इसको मजबूती देने के लिए हम सड़क हॉटमिक्स से बना रहे हैं। इस सड़क को वैकल्पिक बाइपास के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा, फिर यहां से बड़े वाहन गुजरेंगे। 
= अशोक चौधरी, लोनिवि ईई हल्द्वानी

 

भूस्खलन की रोकथाम का 70 फीसदी काम पूरा
24 जुलाई 2022 को ठंडी सड़क में पाषाण देवी मंदिर के समीप भूस्खलन से क्षतिग्रस्त पहाड़ी का 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग जल्द ही काम पूरा होने का दावा कर रहा है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता डीडी सती ने बताया कि आधुनिक जिओ तकनीक, माइक्रो पाइलिंग और बोलटिंग विधि से क्षेत्र में भूस्खलन को रोकने का काम किया जा रहा है।

ठंडी सड़क की पहाड़ियों में हुए भूस्खलन के चलते कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्रावास पर भी खतरा बना था। कार्यों के बाद अब हॉस्टल को किसी प्रकार का खतरा नहीं है। डीपीआर के तहत हो रहे काम में केपी हॉस्टल तक सुरक्षा कार्य, झील से रिटेनिंग वॉल, वायर क्रेट्स और माइक्रो पाइलिंग का काम किया जा रहा है। वर्तमान समय में लगभग 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। फरवरी माह तक काम पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गुलदार की मौत, वन महकमे में हड़कंप

ताजा समाचार

Kanpur: जाजमऊ में टेनरी मालिक से 1.56 करोड़ की ठगी; इस तरह मुनाफे का दिया लालच...दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बरेली में पकड़े गए बच्चा चोर, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से चुराया, ट्रेन में GRP के हत्थे चढ़े
झांसी: एक तरफ मौत का तांडव दूसरी ओर स्वागत की तैयारी, चूना डालने से नाराज हुए डिप्टी सीएम...कार्रवाई के आदेश
झांसी अग्निकांड: पोस्टमार्टम के बाद पांच शिशुओं के शव उनके परिजनों को सौंपे गए
मुरादाबाद : भाजपा डरी हुई है...सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने BJP पर साधा निशाना
झारखंड चुनाव: अमित शाह ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, आदिवासियों की घटती आबादी जानिए किसे ठहराया जिम्मेदार