यात्रियों के लिए बड़ी राहत, छठ और दूसरे त्योहारों पर 7,296 विशेष ट्रेनों का संचालन

यात्रियों के लिए बड़ी राहत, छठ और दूसरे त्योहारों पर 7,296 विशेष ट्रेनों का संचालन

नई दिल्ली। छठ और दूसरे त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है। भारतीय रेलवे ने 7,296 विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर 4,500 से 7,296 की गई है। बता दें कि त्योहार पर घर आने-जाने में यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही हैं। 

Capture

इसके तहत उत्तर मध्य रेलवे ने 1 नवंबर को 4 विशेष ट्रेनों और 2 नवंबर को 3 विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। इसके अतिरिक्त 2 नवंबर को 38 ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेंगी। रेलवे ने यात्रियों के लिए आरपीएफ द्वारा विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं और यात्रियों के सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं।

रेलवे की ओर से इस वर्ष 7,296 विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियां चलाई गई थीं। ये स्पेशल ट्रेनें एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक दो महीनों के लिए चलाई जा रही है। सिर्फ एक दिन 31 अक्टूबर को रेलवे ने 150 से अधिक विशेष गाड़ियां चलाई थी। इसके साथ ही स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं, जिसमें कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था के साथ भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और रेल सुरक्षा बल के जवान शामिल है। 

1

इसी कड़ी में बिलासपुर से हड़पसर (पुणे) स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन 08295/08296 बिलासपुर-हडपसर-बिलासपुर त्योहार स्पेशल एक फेरे के लिए चलाई जाएगी। यह गाड़ी 08295 नंबर के साथ बिलासपुर से हडपसर के लिए आठ नवंबर 2024 को एवं 08296 नंबर के साथ हडपसर से बिलासपुर के लिए नौ नवंबर 2024 को रवाना होगी। इस स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर,चार सामान्य, 10 शयनयान, दो एसी-3 एवं दो एसी-2 सहित 20 कोच रहेगी।

ये भी पढ़ें- भूकंप के झटकों से कांपा झारखंड, मची अफरातफरी...जानें कितनी रही तीव्रता

ताजा समाचार

रिपोर्ट जल्द भेजने के लिए FSL को भेजा रिमाइंडर: Kanpur IIT की पीएचडी छात्रा ने ACP पर लगाया था यौन शोषण का आरोप
Bareilly: कड़ाके की सर्दी की गिरफ्त में शहर, सूरज के दर्शन के लिए तरसे लोग...ठिठुरन बढ़ी
लखनऊ: ओवरब्रिज पर डिवाइडर से टकराई स्पोर्ट्स बाइक, नीचे गिरकर युवक की मौत
गोरखपुर: रुद्राभिषेक कर सीएम योगी ने की राष्ट्र कल्याण की कामना, कई तीर्थ स्थलों के पवित्र जल से किया भोलेनाथ का अभिषेक
महिला ने की शराबी पति की 'हत्या', चेहरे को पत्थर से कुचला...फिर शव को दो टुकड़ों में काटा 
कानपुर में Happy New Year की पार्टी मनाने गए युवक का होटल के बाथरूम में मिला अर्द्धनग्न शव: परिजनों ने दोस्तों पर लगाए गंभीर आरोप