लखीमपुर खीरी: शराब के नशे में बारातियों ने कर दिया ये कांड, जमकर चले लाठी-डंडे, छह घायल

लखीमपुर खीरी: शराब के नशे में बारातियों ने कर दिया ये कांड, जमकर चले लाठी-डंडे, छह घायल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव भैरमपुर में शुक्रवार की रात बाराती और जनाती (लड़की पक्ष) के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों में खूब लाठी-डंडे, लात-घूंसे चले। छह लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिगड़ते हालातों पर काबू पाया। लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों पर नशे में अभद्रता करने का आरोप लगाया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गांव भैरमपुर निवासी श्रीकृष्ण गौतम ने अपनी बेटी की शादी इसी थाना क्षेत्र के गांव खैरीगढ़ निवासी एक युवक के साथ तय की थी। शुक्रवार को धूमधाम से बारात गांव पहुंचे। वैवाहिक समारोह के दौरान किसी बात को लेकर कन्या पक्ष और बारातियों के बीच कहासुनी हो गई। बताते हैं कि बाराती नशे की हालत में थे। उन्होंने लड़की पक्ष के लोगों से अभद्रता शुरू कर दी। जब उन्हें समझाने की कोशिश की गई, तब भी वह नहीं माने। 

इससे लड़की पक्ष के लोग भी आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते दोनों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्ष जमकर एक दूसरे पर लात-घूंसे और लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए। करीब आधे घंटे तक जमकर बवाल होता रहा। इस संघर्ष में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए। सूचना पर यूपी 112 पुलिस और एसओ सिंगाही अजीत सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। 

उन्होंने बिगड़ रहे हालातों पर किसी तरह से काबू पाया। एंबुलेंस को बुलाकर सभी घायलों को सीएचसी भेजा है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शराब के नशे दोनों पक्षों के बीच बवाल हुआ है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : खंभारखेड़ा चीनी मिल में अवैध गन्ना खरीद मामले में यूनिट हेड सहित सात पर रिपोर्ट

ताजा समाचार

Kanpur: कार्डियोलॉजी में बनेगी बाउंड्रीवाल, निर्माण में खर्च होंगे 3.97 करोड़ रुपये, गेट पर तैनात होंगे अर्द्धसैनिक बल के जवान
मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना, लगाया यह बड़ा आरोप
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके सोमवार को करेंगे नए प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल की नियुक्ति
Kanpur: जाजमऊ में टेनरी मालिक से 1.56 करोड़ की ठगी; इस तरह मुनाफे का दिया लालच...दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बरेली में पकड़े गए बच्चा चोर, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से चुराया, ट्रेन में GRP के हत्थे चढ़े
झांसी: एक तरफ मौत का तांडव दूसरी ओर स्वागत की तैयारी, चूना डालने से नाराज हुए डिप्टी सीएम...कार्रवाई के आदेश