लखीमपुर खीरी : .. तो हादसे में नहीं हत्या कर फेंका गया था पंकज का शव

हत्या की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी तीसरे दिन शव की अंत्येषिट नहीं

लखीमपुर खीरी : .. तो हादसे में नहीं हत्या कर फेंका गया था पंकज का शव

धौरहरा/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कस्बे के मोहल्ला जुलाहन टोला निवासी पंकज भार्गव (32) की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। परिवार वालों ने मुआवजा और एससीएसटी धारा बढ़ाने की मांग पर अड़े हैं। इस वजह से शव का तीसरे दिन भी अंतिम संस्कार नहीं हो सका है।

मोहल्ला जुलाहन टोला निवासी पंकज भार्गव (32) बुधवार की शाम गंभीर हालत में थाना क्षेत्र पढ़ुआ में सड़क किनारे पड़ा मिला था। उसकी बाइक क्षतिग्रस्त थी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे सीएचसी रमियाबेहड लाई, जहां डॉक्टर ने पंकज को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने सड़क हादसे में मौत होने की बात कहते हुए गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव जब उसके घर पहुंचा तो परिजनों ने हत्या होने की बात कहते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। सूचना पर पहुंची धौरहरा व पढ़ुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शुक्रवार को मृतक की पत्नी मुनीस देवी की तहरीर पर चिंटू, चंदन व प्रमोद निवासी रानीपुरवा कोतवाली धौरहरा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि पंकज के शव के चेहरे, पीठ, सिर व गले पर चोटों के निशान मिले हैं। परिवार वालों ने ग्रामीणों की सहायता से घर पर शव फ्रीजर में रखा है। परिजन दर्ज रिपोर्ट में एससीएसटी एक्ट की धारा बढ़ाने और मुआवजा देने की मांग पर अड़े हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं। वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। कुछ लोगों के मशविरे से परिजन लखनऊ जाने को तैयार हो रहे हैं। पुलिस परिजनों को समझाने की कोशिश कर रही है। थानाध्यक्ष निराला तिवारी ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरापियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही हैं। पुलिस परिजनों को समझा रही है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : छेड़छाड का विरोध करने पर महिला, उसके भांजे को पीटा