बदायूं : कुटी मशीन के बाद पास के इंजन से टकराकर छात्र की मौत

गुरुवार देर शाम थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव मोंगर में हुआ हादसा

बदायूं : कुटी मशीन के बाद पास के इंजन से टकराकर छात्र की मौत

कुंवरगांव, अमृत विचार। पिता के साथ कुटी मशीन में चारा काटते समय एक किशोर पटे में फंस गया और छिटककर बराबर में खड़े इंजन में जा टकराया। किशोर की मौके पर मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची लेकिन परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम से से मना कर दिया। गांव में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 

थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव मोंगर निवासी गुड्डू खेतीबाड़ी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। साथ ही अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं। उनका 14 साल का बेटा आशीष गांव के विद्यालय में कक्षा छह का छात्र था। गुरुवार शाम वह आशीष के साथ इंजन से चलने वाली कुटी मशीन से चारा काट रहे थे। आशीष बराबर में ही डंडा लेकर इंजन पर चल रहा पटा नियंत्रित कर रहा था। इसी दौरान आशीष का डंडा पटे में फंस गया। वह भी पटेमें चला गया। पटे के बाहरी हिस्से में लगने के बाद वह पास में ही खड़े दूसरे इंजन में जा टकराया। मौके पर ही आशीष की मौत हो गई। गुड्डू चिल्लाए तो पड़ोसी एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव के पोस्टमार्टम के लिए कहा लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस वापस लौट गई। गांव के पास श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

ये भी पढ़ें - बदायूं: छुट्टा गोवंश का आतंक जारी, एक और किसान की मौत

ताजा समाचार