Kanpur: पेंट्रीकार में बिना टिकट मिले पांच सिपाही, वसूला जुर्माना, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में मिली गंदगी, कर्मचारियों को लगी फटकार
एसीएम ने आईआरसीटीसी को लिखा पत्र
कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्मों से गुजरी एक्सप्रेस ट्रेनों में गुरुवार को अचानक चेकिंग की गई। एसीएम सेंट्रल, आरपीएफ व रेलवे टीम की चेकिंग में पेंट्रीकार में बिना टिकट यात्रा करते सिपाही मिले। खानपान कोच में गंदगी पर मक्खियां भिनभिनाते मिली। जिस पर एसीएम ने कर्मचारियों को फटकारा और आईआरसीटीसी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
स्टेशन पर गुरुवार लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में चेकिंग हुई। करीब आधा दर्जन ट्रेनों को चेक किया गया। जिसमें महानंदा व नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में काफी गंदगी मिली। पेंट्रीकार कोच में फर्श पर काफी मक्खियां मिली। इस पर एसीएम ने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।
कालका एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में पांच सिपाही यात्रा करते मिले। चेकिंग टीम ने पेंट्रीकार में सफर करने का कारण पूछा और टिकट मांगे तब पता चला पांचों सिपाही बगैर टिकट यात्रा कर रहे हैं। इस पर सिपाहियों से जुर्माना वसूला गया।
वहीं एसीएम ने नार्थ ईस्ट में गंदगी पर आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) को कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया ट्रेनों व पेंट्रीकार के साथ प्लेटफार्मों पर भी चेकिंग की गई है। करीब 148 यात्रियों से जुर्माना वसूला गया है। जिसमें बिना टिकट यात्रा, प्लेटफार्म पर गंदगी फैलाना शामिल है।