अयोध्या: कृषि सम्मेलन की बसों को हरी झंडी दिखा विधायक ने किया रवाना

लखनऊ में किसानों का हो रहा चार दिवसीय वैश्विक सम्मेलन

अयोध्या: कृषि सम्मेलन की बसों को हरी झंडी दिखा विधायक ने किया रवाना
बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते विधायक रामचंद्र यादव

रुदौली/अयोध्या, अमृत विचार। कृषि भारत वैश्विक किसान सम्मेलन में शामिल होने के लिए रुदौली विधानसभा से भी सैकड़ों किसान बसों से है। शुक्रवार को सुबह विधायक रामचंद्र यादव ने रुदौली और मवई ब्लाक की सभी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विधायक रामचंद्र यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार लखनऊ में चार दिवसीय ‘कृषि भारत’ वैश्विक सम्मेलन आयोजित कर रही है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसमें कई देशों के उद्योग विशेषज्ञ, कृषि वैज्ञानिक, किसान व उद्यमी हिस्सा लेंगे। 

सम्मेलन में भारतीय कृषि के क्षेत्र में हो रही महत्वपूर्ण प्रगति पर चर्चा होगी। इसमें एक लाख से अधिक किसान कृषि क्षेत्र की नई तकनीकों के बारे में जानकारी लेंगे। इसमें करीब 200 कंपनियां शामिल होंगी। इस सम्मेलन में नीदरलैंड पार्टनर देश के रूप में भाग ले रहा है।

विधायक ने बताया कि लखनऊ के वृंदावन ग्राउंड में आयोजित ‘कृषि भारत सम्मेलन’ में 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में प्रदर्शनी लगेगी। इसका आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) कर रहा है। इससे पहले सीआईआई चंडीगढ़ में ऐसे ही 15 ‘कृषि भारत’ सम्मेलन करवा चुका है।

उन्होंने कहा कि यह आधुनिक तकनीक और नवाचारी खेती के तरीकों को अपनाने के प्रति हमारी भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इसमें न सिर्फ किसानों को नई तकनीक की जानकारी मिलेगी बल्कि उन्हें उपकरणों पर सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी की भी जानकारी दी जाएगी। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत रुदौली सौरभ गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी मवई अनुपम शर्मा, एडीओ कृषि मवई धीरेंद्र प्रताप सिंह, सचिव अरुण वर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: तेज रफ्तार के कारण पुल के गड्ढे में गिरी कार, चालक घायल