कासगंज: कार्तिक पूर्णिमा पर हर-हर गंगे के जयकारों से गूंजे गंगा घाट

कासगंज: कार्तिक पूर्णिमा पर हर-हर गंगे के जयकारों से गूंजे गंगा घाट

सोरों जी, अमृत विचार: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए उमड़ पड़े। कछला, लहरा, हर की पौड़ी, कादरगंज, इस्माइलपुर गंगाघाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर दानपुण्य कर देव मंदिरों में दर्शन किए।

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष धार्मिक महत्व है। मान्यता है कि इस दिन स्नान से पूरे वर्ष भर के गंगा स्नान का पुण्य मिलता है। वहीं, इस दिन किया गया दान का कई गुना लाभ मिलता है। इसी मान्यता के चलते ब्रह्म मुहूर्त में स्नान को लेकर समीपवर्ती क्षेत्रों व अन्य जनपदों के लोग कई दिनों पहले से आना शुरू हो गए। गंगाघाटों पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त से गंगा स्नान करना प्रारंभ कर दिया। यह क्रम देर सायं तक चलता रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन, ट्रैक्टर, जुगाड़, बस, जीप व अन्य निजी वाहनों से गंगा स्नान को पहुंचे।

गरीबों को भोज कराकर किया दान पुण्य
इसके बाद श्रद्धालुओं ने गंगाघाट पर गंगा की पूजा-अर्चना कर गरीबों को दान दक्षिणा दी और भोजन खिलाकर लाभ प्राप्त किया। तीर्थनगरी सोरों में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हरिपदी गंगा के घाटों पर स्नान के लिए भीड़ उमड़ने लगी। दिन चढ़ने के साथ-साथ घाटों पर स्नानार्थियों का रेला उमड़ता ही गया। सुबह हल्की ठंड के बीच हर हर गंगे के जयकारे से गूजंते गंगा घाटों पर छोटे बच्चों को भी गंगा जल में डुबकी लगाते देख धर्म के प्रति आस्थावान लोगों का श्रद्धाभाव नजर आया।

सोरों के इन घाटों पर हुआ स्नान
हरिपदी के वाराहघाट, सोमेश्वर घाट, बालाजी घाट, रघुनाथ जी घाट, मानस घाट, राजा घाट आदि पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देर शाम तक लगी रही। इसके बाद श्रद्धालुओं ने देवी गंगा की आरती उतार कर प्रसाद चढ़ाया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने हरि नाम का संकीर्तन करते हुए हरिपदी की परिक्रमा की।

श्रद्धालुओं ने किए देव दर्शन
परिक्रमा मार्ग में पडे़ मंदिरों में देव दर्शन कर अपने परिवार की खुशहाली का आशीष मांगा। आदिवराह, श्याम वाराह, बालाजी दरबार, रघुनाथ जी, द्वारिकाधीश, मानस मंदिर, पंचमहाशक्ति, 84 घंटे वाली माता, भागीरथी गंगा आदि मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओें की भारी भीड़ जमा थीं।

कादरगंज गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
गंजडुंडवारा कादरगंज गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान की भव्य तस्वीर देखने को मिली। जहां लगभग हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर पुलिस व गोताखोर अलर्ट रहे। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओं का उत्साह और भक्ति भाव देखने को मिला, जो इस आयोजन की महत्ता को दर्शाता है। मेले में जहां श्रृद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की वहीं पुलिस द्वारा लगातार श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुव्यवस्था का ध्यान रखा गया।

यह भी पढ़ें- कासगंज: मिट्टी की ढांग गिरने से मौत... मृतक आश्रितों को दी गई 4-4 लाख की आर्थिक सहायता