Australia vs India Test Series : सीनियर खिलाड़ियों ने युवाओं से कहा- ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के बाद बेहतर क्रिकेटर बनोगे

Australia vs India Test Series : सीनियर खिलाड़ियों ने युवाओं से कहा- ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के बाद बेहतर क्रिकेटर बनोगे

पर्थ। मुख्य कोच गौतम गंभीर और कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे युवा खिलाड़ियों से कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनाएगी। भारतीय टीम में शामिल आठ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट खेल रहे हैं। 

यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, नीतिश रेड्डी, हर्षित राणा, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा सभी पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह से मिलने वाली सलाह उनके काफी काम आयेगी। कोहली और अश्विन का यह पांचवां टेस्ट दौरा (2011.12, 14.15, 18.19, 20.21) है जबकि बुमराह का तीसरा (2018 . 19 , 20.21) टेस्ट दौरा है। भारत के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर ने बीसीसीआई टीवी द्वारा डाले गए वीडियो में कहा ,‘‘ गौती भाई (गंभीर) ने दौरे से पहले खिलाड़ियों से बात की । कुछ सीनियर खिलाड़ी भी साथ थे।

उन्होंने कहा, बुमराह, विराट , अश्विन ने खिलाड़ियों से बात की कि कैसे पहले वह युवा खिलाड़ी के तौर पर यहां आये थे और आस्ट्रेलिया दौरे के बाद उन्हें महसूस हुआ कि वे बेहतर क्रिकेटर बनकर लौट रहे हैं। उन्होंने कहा, भारतीय क्रिकेटरों के लिये यह सबसे कठिन चुनौती है जिसका उन्हें सामना करना है। गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल ने कहा, यह अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर की सबसे रोचक स्पर्धा है क्योंकि दोनों टीमें एक दूसरे को एक मौका भी नहीं देना चाहेंगी । मुझे यकीन है कि पांचों टेस्ट काफी रोमांचक होंगे।

ये भी पढ़ें :IND vs SA : 'मैं जिम्बाब्वे-श्रीलंका नहीं जा सका, मुझे बुरा लग रहा था...', सूर्यकुमार के भरोसे पर खरा उतरे तिलक वर्मा

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला