Chitrakoot: कैश डिलीवरी वैन को बाइकसवारों ने किया ओवरटेक, पुलिस के आने से पहले भाग निकले दोनों, जानिए पूरा मामला

Chitrakoot: कैश डिलीवरी वैन को बाइकसवारों ने किया ओवरटेक, पुलिस के आने से पहले भाग निकले दोनों, जानिए पूरा मामला

चित्रकूट, अमृत विचार। रैपुरा थानांतर्गत रामनगर कस्बे में छीबों रोड स्थित आर्यावर्त बैंक की शाखा में नगदी देकर वापस लौट रहे कैश डिलीवरी वैन को दिनदहाड़े बाइकसवार दो लोगों ने ओवरटेक कर रोक लिया। इन लोगों ने वाहनचालक से अभद्रता की और पुलिस के आने से पहले भाग निकले। 

घटना बुधवार अपराह्न लगभग एक बजे की है। छीबों रोड स्थित बैंक शाखा में कैश डिलीवरी करके वाहन मऊ की ओर जा रहा था। बैंक शाखा से लगभग 100 मीटर दूर प्रयागराज-चित्रकूट राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पीछे से आ रही बाइक ने ओवरटेक किया और चालक ने वैन के सामने रोक दिया। इस पर दो लोग सवार थे। 

वैनचालक ने हार्न देकर बाइक हटाने को कहा। बताया जाता है कि इस पर दोनों युवकों ने उससे गालीगलौज की। इस पर वाहन के पीछे बैठे सुरक्षाकर्मी उतरे। युवक इनसे भी उलझ गए। इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने कुंवरदो तालाब के पास डायल 112 की गाड़ी ख़डी दिखी तो उनको घटना की जानकारी दी। 

पुलिस के पहुंचने से पहले बाइक सवार भाग गए। थाना पुलिस मौके पर जांच कर रही थी। बताया गया कि डिलीवरी वाहन के आगे पीछे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से दोनों युवकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। डिलीवरी वैन के लौटने पर आगे की जांच होगी।

यह भी पढ़ें- LIVE: डिप्टी सीएम बोले- अगर गुंडे को टिकट नहीं देते तो सीसामऊ पर उपचुनाव की नौबत ना आती, सपा की नैया डुबोने का ये सही समय है