सुलतानपुर : पुलिस को चकमा दे हत्याकांड के आरोपी ने किया सरेंडर, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

सुलतानपुर : पुलिस को चकमा दे हत्याकांड के आरोपी ने किया सरेंडर, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

सुलतानपुर , अमृत विचार। रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की आठ दिन पूर्व हुई हत्या के मामले में फरार नारायनपुर निवासी  आरोपी अंकित मिश्रा ने सोमवार को पुलिस को चकमा देकर अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा के जरिए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। प्रभारी न्यायिक मजिस्ट्रेट पॉमेला श्रीवास्तव ने आरोपी को सात दिसंबर तक की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।

बीते 17 नवंबर की शाम सुरेंद्र पांडेय की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह सुदनापुर बाजार से सब्जी लेकर साईकिल से घर लौट रहे थे। मृतक के बेटे अभिषेक कुमार पांडेय ने भूमि विवाद और पुराने मुकदमे में सुलह समझौते का आरोप लगाते हुए कैलाश नाथ मिश्र, अंकित मिश्र, बद्री प्रसाद मिश्र और आदित्य मिश्र के अलावा तीन चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। इसके पहले पुलिस ने मामले में नामजद कैलाशनाथ मिश्र, उनके बेटे आदित्य मिश्र व बद्री प्रसाद मिश्र को पुलिस जेल भेज चुकी है। 

पूर्व एमएलसी दीपक सिंह के मामले में सुनवाई टली
पूर्व एमएलसी दीपक सिंह के खिलाफ चल रहे मामले में सोमवार को कोर्ट मजिस्ट्रेट के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी, जिससे मामले में आगे पांच दिसंबर की तारीख तय की गईं। उन पर सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के विवाद के विरोध में प्रदर्शन करने व पुतला फूंकने का आरोप है। 29 जुलाई 2022 को इस मामले में कांग्रेस के 131 नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज हुआ था, जिसमें 28 आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल की गई है।

ये भी पढ़ें- सुल्तानपुरः RRC सेंटर को ग्रामीण ने किया क्षतिग्रस्त, लगाया ताला