कासगंज: भोले बाबा आश्रम से लौट रहे सेवादार की सड़क हादसे में मौत, एक घायल

कासगंज: भोले बाबा आश्रम से लौट रहे सेवादार की सड़क हादसे में मौत, एक घायल

गंजडुंडवारा, अमृत विचार: गंजडुंडवारा पटियाली के बहादुर नगर भोले बाबा आश्रम में चार दिन सेवा देकर वापस घर लौट रहे वाइक सवार सेवादार की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे मे एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी भेजा। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कैंटर चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।  

गांव वरला थाना अलीगढ़ निवासी मधापुर निवासी चंद्रभूषण पुत्र प्रेम सिंह उर्फ बनी सिंह रविवार को पटियाली के बहादुर नगर भोले बाबा के आश्रम में सेवा देने आए थे। बुधवार की दोपहर बाद आश्रम मे सेवा देकर वापस अपने घर को निकले थे। लेकिन जैसे ही वाइक सवार सेवादार कोतवाली क्षेत्र के गांव धवा के बाईपास के पास हिन्द भट्ठे के समीप पहुंचे, तभी अचानक सामने से आ रहे कैंटर की चपेट में आ गए। जिससे बनी सिंह की कैंटर के टायर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। 

चंद्रभूषण गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कैंटर चालक वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत बनी सिंह के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं सूचना मिलते ही महज 10 मिनट पर पहुंची एबुलेंस के निलेश कुमार ईएमटी जितेंद्र पाल की देखरेख में समय रहते सीएचसी भर्ती कराया। उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे अन्य सेवादार
ट्रेन से बुधवार को भोले बाबा के आश्रम में सेवा देने जा रहे दर्जनभर सेवादारों को जब साथी सेवादार की मौत की सूचना मिली तो वह लोग घटना स्थल की और दौड़ पड़े। घायल साथी की जानकारी कर उसका हालचाल लेने सीएचसी भी पहुंचे।

ट्रक की टक्कर से सड़क दुर्घटना में वाइक सवार 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत और एक व्यक्ति घायल हो गया था। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है- विनोद कुमार इंस्पेक्टर गंजडुंडवारा।

यह भी पढ़ें- कासगंज: एचटी लाइन की चपेट में आकर युवक झुलसा, मौत