प्रयागराज: प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन में तीसरे दिन भी हंगामा, दिव्यांग भी लड़ रहे लड़ाई

आयोग गेट नं. दो के बाहर जुटी हजारों छात्रों की भीड़

प्रयागराज: प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन में तीसरे दिन भी हंगामा, दिव्यांग भी लड़ रहे लड़ाई

प्रयागराज, अमृत विचार। यूपी लोक सेवा आयोग की दो बड़ी भर्ती परीक्षाओं के नियमों में किए गए बदलाव के विरोध में प्रतियोगी छात्रों ने अपने आंदोलन को बुधवार तीसरे दिन भी अनवरत जारी रखा। बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र छात्राएं आयोग के गेट नंबर 2 के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए लगातार ड्रम, थाली और पानी की खाली बोतलें पीटकर आयोग और यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताते रहे। छात्रों की मांग को सुनने के लिए कोई भी नही पहुंचा। वही मंगलवार को चौराहे पर लगे कोचिंग संस्थान का पोस्टर फाड़े जाने के मामले में पुलिस ने 11 छात्रों को हिरासत में लिया है। 

प्रतियोगी छात्र छात्राओ के आंदोलन का बुधवार तीसरे दिन भी शांत नही हुआ। बीते दो दिनों से आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राएं रात को खुले आसमान के नीचे आयोग दफ्तर के सामने सड़कों पर डटे हुए है। इस आंदोलन में दिव्यांग छात्र भी अपनी लड़ाई लड़ने के लिए बैशाखी का सहारा लेकर डटे हुए है। प्रतियोगी छात्र छात्राएं वन डे वन शिफ्ट में परीक्षा कराए जाने और नार्मलाइजेशन वापस लेने का नोटिस जारी होने तक आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं है। छात्रों ने थाली सुर बर्तन लेकर पीटते हुए सरकार और आयोग के लिखाफ नारेबाजी की। छात्रों ने गेट के बाहर जमीन पर संजय सिंह का चित्र बनाया, और लिखा कि मै संजय सिंह बहरा हूं।

वहीं प्रतियोगी छात्र छात्राओं के विरोध प्रदर्शन के चलते आयोग के दफ्तर के बाहर का पूरा इलाका छावनी में तब्दील किया गया है। पुलिस और पीएसी के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। सड़कों पर छात्रों का कब्जा होने की वजह से प्रयागराज से लखनऊ जाने वाले रास्ते को बीच में करीब एक किलोमीटर तक बैरिकेड किया गया है।

WhatsApp Image 2024-11-13 at 15.05.19_0735ab16

घर पहुंचकर परिवार को धमकी
लोकसेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र एवं छात्राओं ने कहा कि आयोग की तानाशाही चल रही है। छात्रों के मुताबिक उनके घर पर पुलिस भेजकर धरने को समाप्त करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोगो का कहना है कि हम किसी भी किम्मत पर नही हटेंगे। आयोग के बाहर सोमवार को प्रदर्शन शुरु होने के बाद से बिजली काट दी गयी। जिसके बाद मंगलवार की रातभर कैंडल और मोबाइल टॉर्च के सहारे छात्रों का प्रदर्शन चलता रहा।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ: अमेरिका, फ्रांस, इजराइल के दिग्गज इंडियन आर्मी के साथ करेंगे गंगा आरती, दुनिया के नामचीन संत होंगे शामिल