अलीगढ़: ट्रेन में महिला से छेड़छाड़, विरोध पर पति को जमकर पीटा...हंगामा

अलीगढ़: ट्रेन में महिला से छेड़छाड़, विरोध पर पति को जमकर पीटा...हंगामा

अलीगढ़, अमृत विचार: दिल्ली से अलीगढ़ शादी समारोह में आ रही एक महिला के साथ पैसेंजर ट्रेन में छेड़छाड़ की गई। इसका विरोध करने पर अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर महिला के पति को आरोपियों ने बेल्टों से जमकर पीटा गया। इसके बाद उल्टा जीआरपी ने महिला के पति को ही थाने में बैठा लिया लेकिन बाद में समाजवादी पार्टी के नेताओं और लोगों के हंगामा पर महिला के पति को छोड़ा गया।

जेठ की शादी में शामिल होने आ रही थी महिला
पीड़ित महिला ने बताया कि वह दिल्ली की निवासी है। अलीगढ़ में उसके जेठ की शादी थी और इसी शादी में शामिल होने के लिए वह दिल्ली से अलीगढ़ आ रही थी  महिला का आरोप है कि पैसेंजर ट्रेन में दिल्ली से सवार होने के बाद ही करीब पांच युवकों ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर उसके पति से भी गाली गलौज की गई। 

महिला का आरोप है कि इस दौरान सब कुछ होता देख कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ, लेकिन बाद में पुलिस को फोन मिलाने की धमकी देने पर आरोपी ट्रेन रुकने पर दूसरे डिब्बे में जाकर बैठ गए। महिला ने बताया कि जैसे ही ट्रेन अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकी तो आरोपियों ने फिर से उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब उसके पति ने इसका विरोध किया तो उसे लात घूंसों और बेल्टों से बुरी तरह पीटा गया। इसके बाद महिला के चीखपुकार करने पर आरोपी वहां से भाग गए। महिला का आरोप है कि जीआरपी ने आरोपियों को पकड़ने की बजाय उसके पति को ही थाने में बैठा लिया।

हंगामा होने पर जीआरपी ने खंगाले सीसीटीवी
इस मामले की सूचना जैसे ही महिला ने अलीगढ़ में मौजूद अपने परिजनों को दी तो वहां भीड़ एकत्रित होना शुरू हो गई। मामले की जानकारी पर लोगों का गुस्सा बढ़ गया और जीआरपी थाने पर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होता देख जीआरपी ने सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए। वहीं सूचना पर समाजवादी पार्टी के नेता भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ जीआरपी थाने पहुंच गए। बाद में हंगामा बढ़ते देख जीआरपी ने महिला के पति को छोड़ दिया और एक आरोपी के पकड़ने का दावा भी किया है।

सपा नेता बोले: उत्तर प्रदेश में जंगल राज
महिला के साथ छेड़छाड़ और उसके पति से मारपीट की सूचना पर समाजवादी पार्टी के नेता अज्जू इश्हाक अपने कार्यकर्ताओं के साथ जीआरपी पहुंच गए। उन्होंने कहा कि एक तरफ योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है वहीं दूसरी तरफ ट्रेन में और रेलवे स्टेशन पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ की जाती है और उसका विरोध करने पर उसके पति को पीटा जाता है। ट

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने भी आरोपियों की बजाय महिला के पति को ही थाने में बैठा लिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय जंगल राज कायम है। भाजपा नेता थाने में हंगामा करते हैं तोड़फोड़ करते हैं, तो ऐसी स्थिति में कानून व्यवस्था होना एक जुमले की तरह है। उन्होंने कहा कि महिला के पति को छुड़वा दिया गया है और एक आरोपी की भी गिरफ्तारी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: चौबारी मेले में 'तूफान' की चालबाजी सबसे महंगी