Rajasthan by-polls: राजस्थान में 7 सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, 23 नवंबर को होगी मतगणना
जयपुर। राजस्थान की सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया। निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘‘मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया।’’ राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
मतगणना 23 नवंबर को होगी। इन सात सीट पर कुल 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 10 महिलाएं और 59 पुरुष हैं। इन सात सीट पर कुल 19.37 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए नौ हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
वर्तमान में 200 सीट वाली राज्य विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के 114 विधायक, कांग्रेस के 65, भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के तीन, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के दो, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) का एक और आठ निर्दलीय विधायक हैं।
यह भी पढ़ें:-Mathura News: मथुरा की रिफाइनरी में लगी भीषण आग, 10 लोग झुलसे, तीन गंभीर