लोहिया संस्थान के निदेशक प्रो.सीएम सिंह को मिला NAMS का प्रतिष्ठित सम्मान

लोहिया संस्थान के निदेशक प्रो.सीएम सिंह को मिला NAMS का प्रतिष्ठित सम्मान

लखनऊ,अमृत विचार। राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो (डॉ) सीएम सिंह को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी (NAMS) की सबसे प्रतिष्ठित फ़ेलोशिप प्रदान की गई।

शनिवार को NAMS के 64वें दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर सीएम सिंह को भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव और प्रोफेसर शिव कुमार सरीन ने यह फ़ेलोशिप प्रदान की।

प्रोफेसर सीएम सिंह को यह फेलोशिप उन्हें कोविड महामारी के दौरान उनके योगदान, विशेषकर कोविड वैक्सीन (कोर्बेवैक्स) के परीक्षण और अनुसंधान में सक्रिय भागीदारी के लिए दी गई है।

प्रोफेसर सीएम सिंह की यह उपलब्धि उनके चिकित्सा वैज्ञानिक जगत में उत्कृष्टता के लिए उनके अथक प्रयासों, समर्पण और जुनून का प्रमाण है। चिकित्सा विज्ञान को आगे बढ़ाने और स्वास्थ्य देखभाल परिणामों में सुधार के प्रति इनकी प्रतिबद्धता वास्तव में प्रेरणादायक है। यह प्रतिष्ठित सम्मान चिकित्सा क्षेत्र में प्रोफेसर सीएम सिंह के योगदान की स्वीकृति है।

यह भी पढ़ें:Video: मैं थानाध्यक्ष हूं...SHO को पब्लिक ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जानें पूरा मामला