जहां भाजपा सरकार नहीं, वहां जीता इंडिया गठबंधन

जहां भाजपा सरकार नहीं, वहां जीता इंडिया गठबंधन

लखनऊ, अमृत विचार। राज्य की नौ विधानसभा सीटों के परिणाम आने के बाद उपचुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भले ही निराशा हुई हो, मगर महाराष्ट्र में मिली दो सीटों ने राहत भी दी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जहां-जहां भाजपा सरकार नहीं थी, वहां भाजपा कोई खेला नहीं कर पाई है और उन सभी प्रदेशों के चुनाव व उपचुनाव में इंडिया गठबधंन की जीत हुई है।

उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा में ही रहा, सात सीट की जीत के साथ भाजपा गदगद है। वहीं दो सीट पर संतोष करने वाले सपा प्रमुख ने दो सीटों पर सपा प्रत्याशी की जीत को इंडिया गठबंधन की जीत बताते हुए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सच्चे और साहसी लोगों की शक्ति और सामर्थ्य संघर्षो से ही बढ़ती है। इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक व पंजाब उपचुनाव में सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत और मप्र. व राजस्थान में एक-एक सीट पर जीत के लिए बधाई दी है। अखिलेश यादव ने कहा कि झारखंड, कर्नाटक और पंजाव में भाजपा की सरकार नहीं थी वहां भाजपाई साजिश नहीं चली, मतलब साफ हैजहां भाजपा सरकार थी वहां षडयंत्र सफल हुए। आगामी चुनावों में भाजपा को किसी भी साजिश में कामयाब नहीं होने देंगे, चेतना ही चुनौती बनेगी। वहीं पं.बंगाल में टीएमसी की जीत पर कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में भाजपा कोई खेला नहीं कर पाई और आना खाता भी नहीं खोल पाई।

यह भी पढ़ेः मतदाता सूची में नहीं हैं नाम, तो 1 जनवरी तक का है समय

ताजा समाचार

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने की अदाणी मुद्दे पर चर्चा की मांग
पौड़ी: 13 करोड़ की पौड़ी की जुलेड़ी पंपिंग परियोजना नदी में समाई, जिम्मेदार बजा रहे चैन की बंशी
‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ कार्यक्रम 11-12 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होगा: मन की बात में बोले PM मोदी
देहरादून: गजियावाला डांडा गांव में पुलिस और आबकारी विभाग का छापा, अवैध बार और डांस क्लब पकड़ा, 57 लोग गिरफ्तार
Kanpur: तेज रफ्तार बाइक ने युवक को मारी टक्कर, मौत, परिजनों में मचा कोहराम
रुड़की में हर्ष फायरिंग से 9 वर्षीय बच्चे की मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं