Prayagraj News : भाजपा प्रत्याशी के लिए फूलपुर मे आएंगे सीएम योगी, करेंगे जनसभा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार: फूलपुर में होने मतदान से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को फूलपुर आदित्यनाथ रहे हैं। वह वहां भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए वोट मतदाताओं से वोट की अपील भी करेंगे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में हनुमानगंज पहुंचेगे। वहां वह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। सीएम की जनसभा के लिए जनसभा के लिए कोटवा के तिलक इंटर कॉलेज में मंच बनाया गया है। जहां पर फूलपुर उप चुनाव में 20 नवंबर को वोट पड़ेगा।

अखिलेश भी पहुंचेगे फूलपुर तारीख तय नही

समाजवादी पार्टी के मुखिया और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भी कार्यक्रम तय हि रहा है। फिलहाल अभी इसके लिए दिन और तारीख तय नही किया गया है। बताया जा रहा है कि पार्टी सभा के लिए स्थान का चयन करने के बाद दिन और तारीख को निश्चित करेगी। सपा ने उप चुनाव में मुज्तबा सिद्दीकी को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिनके समर्थन मे अखिलेश यादव आएंगे।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : डिप्टी सीएम बोले नियमों में बदलाव करने को भी तैयार, लेकिन घायलों को मिले समय पर इलाज

संबंधित समाचार