सीतापुर में रोके गए सपाई, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कही ये बात
सीतापुर, अमृत विचार। कुंदरकी से लखनऊ जा रहे सपाइयों को लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर रोक दिया गया। खैराबाद इलाके में एक एककर 35 लोग आगे बढ़ने से रोके गए। पांच वाहनों सहित इन पर विधिक कार्रवाई भी की गई। पुलिस इन्हें संदिग्ध मानते हुए कार्रवाई करने का दावा कर रही है।
कुंदरकी में हुए मतदान को लेकर बड़ी संख्या में सपाई लखनऊ जा रहे थे। इसी को लेकर लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर सीतापुर में पड़ने वाले सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस ने बैरियर लगा दिए और चेकिंग अभियान शुरू किया। शहर सीमा क्षेत्र के करीब क्षेत्राधिकारी नगर अमन कुमार के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी नगर अनूप शुक्ला और खैराबाद थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने एक एककर वाहनों को रोकना शुरू किया तो 35 लोग आगे बढ़ने से रोक दिये गए। वाहन भी आगे नहीं बढ़ सके।
ऐसे में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट पर जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि कुंदरकी में जिन लोगों को सरेआम वोट डालने से रोका गया, वे अपनी व्यथा बताने के लिए लखनऊ आ रहे थे। ऐसे में सीतापुर पुलिस ने निरुद्ध कर दिया है। स्थानीय स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही।
कुंदरकी में जिन लोगों को सरेआम वोट डालने से रोका गया या जिनके वोट किसी और ने डाल दिये वो सब लोग अपनी व्यथा बताने के लिए लखनऊ आ रहे थे, क्योंकि वहाँ स्थानीय स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इससे भाजपा के चुनावी घपले का भंडाफोड़ हो जाता, इसीलिए बीच रास्ते में उनको सीतापुर में… pic.twitter.com/vUEkLBQcTC
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 24, 2024
इस ट्वीट का पलटवार सीतापुर जनपद के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने खुद सीतापुर मीडिया सेल पर साझा किया। उनका कहना है कि पकड़े गए 35 संदिग्ध थे। पांच वाहनों के कागजात चालक नहीं दिखा पाए, ऐसे में चालान तथा अन्य विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Lucknow News : रो-हाउस बनाते समय मिट्टी धंसी, महिला समेत तीन मजदूर दबे