Ayodhya News : प्रदेशीय स्कूली अंडर-17 व 19 बैडमिन्टन टीम घोषित
अयोध्या, अमृत विचार: मध्य प्रदेश के नर्मदापुर में 17 से 21 नवम्बर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय विद्यालयीय अंडर-17 व अंडर-19 बैडमिन्टन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली उप्र की बालक व बालिका टीम मंगलवार को राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान के प्राचार्य हरवंश सिंह की ओर से घोषित कर दी गई। क्रीड़ा संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र पाल ने बताया कि घोषित टीम 14 नवम्बर को क्रीड़ा संस्थान स्टेडियम मकबरा से प्रतियोगिता के लिए रवाना होगी।
अंडर-17 बालक टीम में प्रयागराज के प्रखर तिवारी, उदय प्रताप पाण्डेय, अर्जुन जायसवाल, मो. ताज, शाहजहांपुर के शिवकुमार दिनकर का चयन हुआ हैं। बालिका टीम में मेरठ की रुद्राक्षी राना, बुलन्दशहर की दीक्षा चौधरी, सहारनपुर की प्रगति गुप्ता, प्रयागराज की सना व लखनऊ की आद्या सेठ चयनित हुई हैं।
वहीं अंडर-19 बालक टीम में लखनऊ के सूर्यांश त्रिपाठी, कपिल सलौनिया, पीयूष तिवारी, आदित्य सागर अग्रहरि, प्रयागराज के अनूप पाल और बालिका टीम में मेरठ की काजल पवार, गोरखपुर की ट्विंकल चौहान, अंजलि चौहान, गाजियाबाद की ज्योति कुमारी व वाराणसी की पिंकी यादव चयनित हुई हैं। गाजीपुर के उदय कुमार व प्रयागराज के मेल्विन लार्टियस को टीम कोच एवं बुलन्दशहर की सुनीता पाल व सीतापुर की ख्याति सिंह को टीम मैनेजर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : मुख्य सचिव ने कहा 15 दिसंबर तक खत्म हो पूरा कार्य