Etawah: देवउठनी एकादशी पर्व पर पुलिस ने रोके तीन बाल विवाह, बालिकाओं को किया रेस्क्यू
इटावा, अमृत विचार। देवउठनी एकादशी पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले तीन बाल विवाह रोके गए। देवउठनी एकादशी पर्व को देखते हुए महिला एवं बाल कल्याण विभाग पूरी तरह सक्रिय था। जिले भर में कोई बाल विवाह न होने पाए इसके लिए स्थानीय पुलिस को भी अलर्ट रखा गया था।
देवउठनी एकादशी की पूर्व संध्या पर बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में नाबालिग बालिका के विवाह की तैयारी चल रही थी शादी आगरा में उसके मामा के यहां संपन्न होनी थी। इसी प्रकार इकदिल थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बालिका की शादी हेतु फिरोजाबाद जिले से बारात आगमन की तैयारी चल रही थी। जिन्हें मौके पर पहुंचकर रोका गया तथा नाबालिग बालिकाओं को रेस्क्यू किया गया।
बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में भी नाबालिग बालिका की शादी देवउठनी एकादशी को ही देर शाम संपन्न होनी थी। कुछ पूर्व रस्में भी हो भी चुकी थीं तभी दोपहर में टीम ने मौके पर पहुंचकर उस नाबालिग बालिका को भी स्थानीय पुलिस के सहयोग से रेस्क्यू किया।
इन तीनों बाल विवाहों को रोके जाने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देशन में बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता के साथ एएचटीयू इंचार्ज दिवाकर, प्रोबेशन कार्यालय से अशफाक अहमद व आलम खान भी साथ रहे।