Kanpur: चुन्नीगंज मेट्रो निर्माण कार्य में मिली लापरवाही, मंडलायुक्त ने निरीक्षण करके अधिकारियों को दी यह चेतावनी...

Kanpur: चुन्नीगंज मेट्रो निर्माण कार्य में मिली लापरवाही, मंडलायुक्त ने निरीक्षण करके अधिकारियों को दी यह चेतावनी...

कानपुर, अमृत विचार। मंडलायुक्त के निर्देशों के बवाजूद उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने बड़े चौराहे से चुन्नीगंज और ऐलनगंज रोड से बैरिकेडिंग नहीं हटाई है। जिसपर मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि अब निर्धारित समय सीमा पर कार्य पूरा नहीं किया गया और बैरिकेडिंग नहीं हटाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

मंडलायुक्त ने निर्माण कार्य से बढ़ते प्रदूषण को देखते लगातार पानी का छिड़काव करने और निर्माण कार्य परिसर को ढकने का निर्देश दिया। बता दें कि इससे पूर्व भी मंडलायुक्त ने इन क्षेत्रों में जारी मेट्रो निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा बैरिकेडिंग हटाने को कहा था। इसके बवाजूद काम समय से पूरा नहीं किया गया। बैरिकेडिंग न हटाने से डिवाइडर व फुटपाथ का निर्माण अधूरा है। शहरवासी वैकल्पिक रूट से आने-जाने को मजबूर हैं। 

अक्टूबर माह में ही मंडलायुक्त ने दो बार निरीक्षण किया था और दीपावली से पहले सभी बैरिकेडिंग हटवाने व मार्ग खोलने के निर्देश दिए थे। उस समय मेट्रो के अधिकारियों ने भी दावा किया था कि दीपावली तक रास्ता खोल दिया जाएगा। लेकिन दावा नहीं पूरा हो सका और शहरवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नगर निगम ने बकाया न देने पर पांच भवनों पर की तालाबंदी, जोन पांच व तीन में भी हुई कार्रवाई, इतने लाख रुपये वसूले...