रामपुर : डंपर ने मारी पिकअप में टक्कर, पति-पत्नी उछलकर नीचे गिरे, पति की मौत

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में अजीतपुर के पास हुआ हादसा

रामपुर : डंपर ने मारी पिकअप में टक्कर, पति-पत्नी उछलकर नीचे गिरे, पति की मौत

रामपुर, अमृत विचार। मंगलवार तड़के 3 बजे हुए हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि, उसकी पत्नी घायल हो गई। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया।

पटवाई थाना क्षेत्र के रहटगंज निवासी कृष्णपाल ने बताया कि उसका पुत्र हरकिशोर की शादी दिल्ली के संगम विहार निवासी नीलू से हुई थी। हरकिशोर दिल्ली में रहकर मजदूरी करके गृहस्थी की गाड़ी खींच रहा था। मंगलवार को हरकिशोर अपनी पत्नी नीलू के साथ ट्रेन से रामपुर पहुंचा। स्टेशन पर उतरने के बाद ज्वालानगर से एक पिकअप में सवार हो गया। पिकअप अजीतपुर में एआरटीओ आफिस के पास पहुंची तो गलत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी। झटका लगने से दंपति नीचे गिर गए और टक्कर मारने वाले वाहन का पहिया हरकिशोर के ऊपर चढ़ने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी नीलू घायल हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घायल  नीलू का को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद हरकिशोर का शव परिजनों को सौंप दिया गया। सिविल लाइन इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नीलू का विवाह हरकिशोर से 28 नवंबर 2023 को हुआ था। शादी को एक वर्ष पूरा होने में दो दिन बाकी थे। मंगलवार को हुए सड़क हादसे में वह खुद घायल हो गई जबकि, पति की मौत हो गई।

ममेरी बहन की शादी में शामिल होने आ रहे थे पति-पत्नी
हादसे का शिकार हुए हरकिशोर के परिजनों ने बताया कि शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव अहमदाबाद में हरकिशोरी की ममेरी बहन की शादी है। मंगलवार को लगुन जानी थी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पति-पत्नी करीब तीन माह के बाद दिल्ली से अपने गांव रहटगंज आ रहे थे। यहां से उन्हें परिजनों के साथ लगुन में जाना था। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया।